कई सालों बाद दिखे सांसद रमेश बैस,झलक उठी नाराजगी..थामे ब्रिजमोहन ..
HNS24 NEWS April 17, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर दिनांक 17 अप्रेल 2019 को भाजपा के पूर्व केन्द्री मंत्री व सांसद रमेश बैस ने कहा की 17वी लोक सभा का चुनाव प्रारम्भ हो गया है। बस्तर में भीमा मंडावी घटना हुई है। बस्तर के आदिवासियों को नक्सलियों से कोई डर नही है। भाई भीमा के परिवार के लोग भी सब ने वोट डाला। सभी लोग मोदी को प्रधानमंत्री बनाने लगे है। पहले हमारे सैनिको को आतंकवफी मार देते थे लेकिन कुछ नही होता था, पर मोदी ने कहा की घर घुस कर मरेंगे और किया।
बैस ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है ,जो पूरे देश में चुनाव लड़ रही है। सभी लोग चाहते है की देश में एक मजबूत सरकार बने ओ मजबूत सरकार केवल भाजपा ही दे सकती है। कहा कि देश स्वतंत्रता होने के बाद कई जगह में बिजली और गैस नही पहुंचे थे, मोदी ने इसे गंभीरता से लिए और गांव गांव तक बिजली और गैस पहुंचाई है। बैस ने अपने कार्यकाल की उपब्धियों को याद कर गिनाने लगे । रमेश बैस ने कहा की भाजपा पार्टी ने 7 बार टिकट दी थी,और ओ 7 बार चुनाव लड़े थे,आज जो पहचान बनी है वह सिर्फ भाजपा चलते बनी है। टिकट को लेकर पत्रकारों के पूछने पर पूर्व मंत्री व सांसद बैस नेे कुछ क्षण रुक कर कहा की पार्टी ने कुछ सोंच कर ही किया होगा। बैस की नाराजगी झलकने लगी थी ,फिर ब्रिजमोहन अग्रवाल ने कमान सम्भालते हुए कहा कि कोई नाराजगी नही है सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। रायपुर बीजेेपी का गण रहा है और आगे भी 11 सीटों पर भाजपा ही जीतेगी।