केंद्र सरकार नहीं दे रही है वैक्सीन .. कहां कहां से जुगाड़ कर लगा रही हमारे मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री : महापौर एजाज ढेबर
HNS24 NEWS May 1, 2021 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : कोरोना को हराने के लिए राज्य सरकार आज से यानी 1 मई से 18 साल से 45 साल तक के लोगों को फ्री में वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। आज से टीकाकरण शुरू किया गया और 18 साल से 45 साल के लोगों के लिए अलग से काउंटर मनाया गया है।
वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश में असमंजस की स्थिति कई दिनों से बनी हुई थी शुक्रवार रात में सरकार ने साफ किया कि छत्तीसगढ़ में 18 प्लस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में अंत्योदय कार्ड धारियों को प्राथमिकता दी जाएगी हालांकि इस घोषणा से पहले ही बड़े पैमाने पर लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कोविन एप में करा लिया था.।
आज ऐसे लोग टीकाकरण केंद्र मेडिकल कॉलेज पर बहुत सारे युवा पहुंचे तो उन्हें वापस लौटा दिया गया.. जिसके चलते उन में खासी नाराजगी देखी गई इसी दौरान टीकाकरण का निरीक्षण करने शहर के मेयर पहुंचे थे उनसे जब लोगों ने अपने परेशानी का जिक्र किया पर सवाल किया गया तो मेयर ने कहा कि यह लोग बिना नॉलेज के यहां आ गए हैं।
आगे महापौर एजाज ढेबर ने मीडिया को कहा हम लोगों को आपको बोलना आता है आप लोगों का काम है माइक पकड़कर के सवाल पूछना आता है और हम लोगों को बोलना आता है मगर जिन लोगों को मेंटेन करना है मैनेज करना है कहां से खरीदेंगे , अभी केंद्र सरकार वैक्सीन नहीं दे रही है हमारे मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री कहां कहां से जुगाड़ करके लगा रहे हैं.. कोई भी नया काम शुरू करने में परेशानी तो होती ही है आने वाले समय में सबका टीकाकरण होगा यह सरकार का वादा है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल