पुलिस परिवार ने सुनाया दर्द , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से होंना चाहते है रूबरू
HNS24 NEWS February 20, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर दिनांक 20 फरवरी , hns24news ने छत्तीसगढ़ के 24 घण्टे डियूटी करने वाले पुलिस परिवार के बीच जाकर सर्वे की,पता चला कि पुलिस परिवार बहुत दुखी है।पुलिस परिवार मुख्यमंत्री से आमने सामने बात करना चाहती है, अपने तकलीफ , दुख – दर्द औऱ,समस्याओं को अपने सरकार से रूबरू (आमने सामने) कराना चाहती है।
हम आपको बता दे कि पूर्व में कांग्रेस सरकार ने चुनाव के पहले विश्वास दिलाया था कि उनकी सरकार आने पर उनकी तकलीफों को दूर करेगी। यह बात पुलिस परिवार ने बताई है। हम ये भी बता दे कि पुलिस परिवार खुद को मीडिया के सामने आने से भी डर रही है , क्योकि उनकी पतियों के नौकरी को कोई आँच न आए, इसलिए नाम को गोपनीयता रखी गई है।
कांग्रेस सरकार के आने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हुआ था , जिसमे मंत्री टी एस सिंहदेव की आवाज साफ साफ यह कहते हुये सुनाई दे रही है कि पुलिस परिवार ने उनकी साथ दी है ,की मांग पूरी नही हुई तो पुलिसी परिवार उनकी कान पकड़ कर खिंचे।
पुलिस परिवार मुख्य तकलीफ में ज्यादा तर महिलाएं यह बताई की उनकी पतियों को रोज रोज लगातार रात में गश्त करना पड़ता है, जबकि दिन में भी फूल टाइम डियूटी करते है ।ओंको खाने व सोने की बिल्कुल समय नही दिया जाता। छुट्टी नही मिलती, मकान नही मिलता – किराया के मकान भारी महंगाई के साथ रहते है, वेतन और भत्ते बहुत ही कम है, उनके परिवार की राशन पानी की पूर्ति नही चल पाती ,और उनहोने बताया कि मेडिकल सुविधाएं मिलना चाहिए ,उनके बच्चों को अच्छे स्कूल में (सेंट्रल )स्कूल में एडमिशन नही मिलती है। बहुत सारी और तकलीफें है,जो ओ रोकर बताई जिनको पुलिस परिवार ने खुद ही मुख्यमंत्री को बताना चाहती है
पुलिस परिवार ने यह भी एक भारी दुख बताया कि राशन दुकान में ओ राशन की समाग्री को उधारी में अपने घर चलाते है,और जब एक महीने पूरा होने के बाद वेतन मिलता है तो राशन उधारी चुकता करने में ही खत्म हो जाता है। उनकी वेतन आते ही पूरी रुपये खतम हो जाती है । पुलिस परिवार ने यह भी बताया कि बहुत ही कम वेतन भत्ता मिलने के कारण पुलिस अपने बच्चों की आवश्यकता को पूरा नही कर पाते है। रुपयों की अभाव के कारण ठीक से त्यौहार भी नही मना पाते है। उनके पति 24 घण्टे की डियूटी करते थक जाता है ,उनको आराम करने के लिये समय की अभव होती है,जिससे उनकी पति को बीमारियों का सामना भी करते है।बीमारी अवस्था मे उनको फूल समय डियूटी देनी पड़ती है। पुलिस परिवार के बच्चों के तबीयत खराब होने पर उनके पति साथ नही होते हैं, उस समय पुलिस परिवार अडोस पड़ोस का सहायता से बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर जाते हैं।
पुलिस परिवार ने यह बताया कि अब बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ पुलिस परिवार के लोग एकजुट होकर मुख्यमंत्री के आमने सामने होंगे। यह है पुलिस परिवार की तकलीफें
इस वीडियो को जरूर देखें,और subscribe करे।
रिपोर्टर चित्रा पटेल, hns24news
यह है पुलिस परिवार की तकलीफें।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय