नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं छ ग को नुकशान हुई है : भूपेश बघेल
HNS24 NEWS April 16, 2019 0 COMMENTS
छत्तीसगढ़ : रायपुर दिनांक16अप्रेल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 सालों से पूरे देश की प्रधानमंत्री रहे ,लेकिन छ ग के साथ सौतेल ब्यवहार किया, उनकेेओने छ ग को कुछ नहीं दिया, बल्कि उल्टा छीन लिया।
छ ग के राजस्व का भारी नुकशान हुआ और गरीब प्रदेश के लोगो को मिलने वाली सुविधा में में भी भारी नुकसान हुआ।
कोरबा के कोयला खदान रद्द किये, 42 में से 14 आबंटित हुआ। पहले जैसी व्यदथ होती तो हमे 2500 रॉयल्टी मिलती, जिसके चलते हमे बहुत नुकसान हुआ, अगर ये हमे मिलता तो हमारे राज्य की स्तिथि अलग होती।
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 125 ट्रेनों की संख्या कम कर दी इससे अंदाज लगाया जा सकता है की सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय किया।
छत्तीसगढ़ को अनाज देना बैंड होंगया जिससे गरीबो को अनाज मिलना बैंड हो गया। पिछले 15 सालो में गरीबो की संख्या बढ़ी है, मिट्टीतेल जितना मिलता था उसे भी कम कर दिया। जिससे गरीबो को दिक्कत हो रही है।
केंद्र में बैठी सरकार वनाधिकार में बदलाव करना चाहती है, इस बदलाव का आदिवासियों के जीवन में विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ में सिर्फ 17000 के लगभग आवास बने,मनरेगा का भुगतान अभी तक नही हो पाया है, इस विलंभ के कारण मजदूरों में इस योजना का विस्वास कम हुआ है।
प्रदेश के संस्थानों को केंद्र से मिलने वाला केन्द्रीय बजट कम या बंद कर दिया गया। नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना छत्तीसगढ़ के लिए हानिकारक, अब केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी और छत्तीसगढ़ का भला होगा
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- प्रत्येक जरूरतमंद को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार कर रही है भगीरथ प्रयास : मुख्यमंत्री साय
- 100 कोरेक्स नग मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार : थाना बाराद्वार
- प्रकाश इंडस्ट्रीज में लगी आग,13 लोग झुलसे
- हीरापुर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
- श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय