घोर लापरवाही..इस क्षेत्र में अब तक 20 से अधिक गाय की मौत हो चुकी
HNS24 NEWS November 15, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : जांजगीर : ग्राम पंचायत सचिव, एवं गौठान अध्यक्ष के घोर लापरवाही से अब तक 20 गाय से अधिक की मौत हो चुकी है । भूख की वजह से लगातार गायों की मौत हो रही है। ग्राम पंचायत सरहर बाराद्वार से मात्र 1 किलोमीटर की दुरी पर गौठान निर्माण किया गया है । छत्तीसगढ़ सरकार की नरवा गरवा घुरवा बाडी यह ड्रीम प्रोजेक्ट है ।
ग्रामीण जनो आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के साथ समृद्ध शाली बनाने के लिये गोबर खरीदी वर्मी कंपोस्ट खाद सहित अन्य नर्सरी सहित कार्य के लिये गौठान निर्माण किया गया है , वही गौठान समिति के अध्यक्ष प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से किया गया है। इस कार्यो को सुचारू रूप से चलाने के लिए ब्लॉक स्तर के अधिकारी एवं ग्राम स्तर के सचिव को जिम्नेदारी मिली है । ग्राम सचिव 15 वर्षो से एक ही गाँव सरहर में पदस्त है साथ ही बिर्रा भागोडीह में भी अटैच में किया गया, जिसके कारण गाँव की विकास सहित लगातार अवरोध उत्पन्न हो रहा ।
जिला काँग्रेस अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भूपेश सरकार के द्वारा इन विकास कार्यो के लिए गौठान अध्यक्ष के खातों में पैसा आ गया साथ ही चारा खरीदी एवं गाये के रख रखाव के लिये ब्लॉक बम्हनीडीह सीईओ के पर्याप्त मात्रा में धन होने के बावजूद घोर लापरवाही बरती जा रही है । इस पर तत्काल कार्यवाही करना जरूरी है । इस सन्दर्भ में जिला कलेक्टर, जिला पंचयात के सीईओ को अवगत कराने की बात कही है । साथ ही जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही कर निलंबित करने की बात करेंगे। इस गौठान में गायों की लगातार मौत होने से सड़क में फेंक दिया जा रहा है आवागमन करने वाले दुर्गन्ध का शिकार होना पड़ रहा है । ये लापरवाही ग्राम सचिव एवं गौठान अध्यक्ष व समिति की है । इस तत्काल स्थानीय प्रशासन ध्यान देना जरूरी है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल