गृहमंत्री ताम्रध्वज की टिप्पणी से भड़कीं सरोज ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, सख्त कार्रवाई की मांग की
HNS24 NEWS October 3, 2022 0 COMMENTSरायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़कों की बदहाली को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीति अब दिल्ली तक जा पहुंची है। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी किए जाने की शिकायत की है। उन्होंने सोनिया गांधी से उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से सख्त से सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनका इस्तीफा लेने की मांग की है।
सराेज पांडेय ने पत्र में बताया कि कुछ दिनों पूर्व मैंने मरम्मत के लिए कराह रही छत्तीसगढ़ की बदहाल सड़कों का मुद्दा एक वीडियो के माध्यम से उठाया था। यह मेरे निजी अनुभव के साथ-साथ लाखों प्रदेशवासियों की पीड़ा और गुहार भी थी जिसे मैं छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहती थी। लेकिन सड़कों की बदहाली संज्ञान लेने के बजाय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मुझ पर लगातार निजी टिप्पणियों की गई। पर हद तो तब हो गयी जब प्रदेश के गृहमंत्री और आपकी पार्टी के वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू इस विषय पर टिप्पणी करते वक्त सारी मर्यादाएं लांघ गए। उनके बयान ने उनकी नारी विरोधी मानसिकता तो उजागर की, मगर उनके बयान को कांग्रेस पार्टी के संरक्षण ने आज समस्त कांग्रेस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।
कांग्रेस का महिलाओं और लड़कियों के लिए अभियान कहीं दिखावा तो नहीं
उन्होंने पत्र में ‘उत्तरप्रदेश में प्रियंका गांधी ने महिलाओं और लड़कियों के लिए अभियान चलाया था लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का हवाला देते हुए कहा, क्या वह सिर्फ दिखावा या क्या असल में प्रदेश के गृहमंत्री जैसे अहंकारियों की पार्टी है? जिनकी श्रेष्ठता की भावना नारी का सम्मान तक भूल चुकी है। सराेज पांडेय ने लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष और एक बेटी की मां होने के नाते पत्र में लिखी बातें आपको जरुर तर्कसंगत लगी होंगी और यदि ऐसा है तो कृपया प्रदेश के गृहमंत्री पर तत्काल प्रभाव से सख्त से सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनका इस्तीफा लें।
कांग्रेस का सरोज के सोनिया को पत्र लिखने पर पलटवार
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ऐसी कोई बात नहीं कही है जिसे महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचे। उन्होंने भाजपा के झूठ का पर्दाफाश किया है कि किस प्रकार से भाजपा के नेता सड़क को लेकर झूठ बोल रहे हैं और फर्जी वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की छवि धूमिल करने का षडयंत्र रच रहे है। भाजपा नेत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के द्वारा कांग्रेस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे गए पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के द्वारा सड़क के गड्ढे पर बनाई गई वीडियो से पूर्व की रमन भाजपा सरकार की कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की पोल खुल गई और भाजपा के भीतर ही सरोज पांडेय की किरकिरी हो गई। ऐसे में भाजपा के भीतर हो रही स्वयं की किरकिरी पर पर्दा करने और भाजपा में उपेक्षा से पीड़ित सरोज पांडेय अब मीडिया में बने रहने कांग्रेस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर सिर्फ राजनीतिक प्रोपोगंडा कर रही है।