November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर कहा, मैं पार्टी में बहुत जुनियर नेता हूँ। राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालना बड़ी बात है, इसके लिए देश के मुद्दों, पार्टी का दीर्ध अनुभव होना जरूरी है। मैं पार्टी का छोटा कार्यकर्ता हूँ। उन्होंने कहा, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है। कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया की तुलना भाजपा अध्यक्ष के चुनाव से करते हुए कहा, वहां तो आंतरिक लोकतंत्र ही नहीं है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा, कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है, यह पूरा देश जानता है। सब लोग जान रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष का चुनाव हो गया, किसी को पता ही नहीं चला। उन्होंने भाजपा के आंतरिक लोकतंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा, भाजपा में दो लोगों ने मिलकर अध्यक्ष चुन लिया। न मीटिंग, न मतदान, न चुनाव की तिथि और दोबारा अध्यक्ष बना दिए। उन्होंने कहा, भाजपा में आतंरिक लोकतंत्र कहां है, इस संबंध में भाजपा के नेताओं से भी जवाब तलब करें।
23 किलो सोना के साथ 23 गिरफ्तार: केरल के कोझिकोड
ईडी-आईटी के अधिकारी कर रहे प्रताड़ित, शिकायत मिली तो कार्रवाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी-आईटी की कार्रवाई पर कहा, मुझे भी जानकारी मिल रही थी कि जिन लोगों को आईटी, ईडी, डीआरआई के लोग बुला रहे हैं उन्हें धमकी-चमकी और प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं। दूसरे प्रकार की बातें भी सुनाई दे रही हैं। ये उचित नहीं है। सेंट्रल एजेंसी आए उनका स्वागत है। उन्हें बनाया ही इसलिए गया है कि कहीं गलत हो रहा हो तो उस पर कार्रवाई करें, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जो अधिकारी आए वह यहां के लोगों को धमकाये-चमकाए। वे व्यापार कर रहे हैं, उद्योग चला रहे हैं तो यह अपराध नहीं है। उनसे अपराधियों जैसा व्यवहार करना बिल्कुल गलत बात है। अगर छत्तीसगढ़ सरकार को शिकायत मिलती है तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सेंट्रल एजेंसियां रिमोट से संचालित
उन्होंने कहा, सेंट्रल एजेंसियां अपने उद्देश्यों से भटक चुकी हैं। छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों ने छह-साढे हजार करोड़ रुपए लूटे हैं। कहीं न कहीं उसमें मनी लांड्रिंग हुआ है। उसमें क्याें कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। यहां तो लोगों का पैसा गया है। आप उसमें कार्रवाई नहीं करोगे। जो ब्रांड एंबेसडर बाहर घूूम रहे हैं उनसे पूछताछ भी नहीं करोगे। आप की कार्यशैली ऐसी है कि किसी के रिमोट से आप चल रहे हैं। यह प्रजातंत्र के लिए कत्तई उचित नहीं है।
भाजपा महिला मोर्चा रमन से मांगे जवाब
शराबबंदी पर भाजपा महिला मोर्चा के आंदोलन पर मुख्यमंत्री ने कहा, पहले महिला मोर्चा के कार्यकर्ता रमन सिंह से पूछ लें उन्होंने शराबबंदी क्यों नहीं किया था? उन्होंने कहा था सरकार चली जाए, लेकिन शराबबंदी करेंगे। रमन सिंह ने जो वादें किए थे, 15 साल में पूरे क्यों नहीं किए महिला मोर्चा को पहले उनसे हिसाब मांगना चाहिए।
आदिवासी आरक्षण, सरकार मजबूती से पक्ष रखेगी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, जिसका जो हक है वो मिलना चाहिए आदिवासी समाज के लोगों ने मुलाकात की थी मैंने आदिवासी समाज को भरोसा दिया, सरकार उनके साथ है। आदिवासी के साथ-साथ एससी, ओबीसी, ईडब्लूएस सबको आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। हाईकोर्ट के फैसले पर सरकार सुप्रीम कोर्ट जा रही है। देश के तीन नामी वरिष्ठ वकीलों को लगाया है। सरकार मजबूती से अपना पक्ष रखेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT