November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर/17 सितम्बर 2022/ स्वर्गीय द्विपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी  स्वरूपानंद सरस्वती  की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रायपुर दक्षिण विधानसभा के टाउन हॉल में किया गया। पूर्व मंत्री एवं विधायक  बृजमोहन अग्रवाल भी इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इस दौरान शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी द्वारा की गई धर्म और समाज की अनंत सेवा को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक  बृजमोहन अग्रवाल  ने कहा कि वे स्वामी जी के आशीर्वाद से वंचित रह गए। उन्होंने बताया कि लगभग 40 सालों तक शंकराचार्य जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। उनकी भागवत कथा का आयोजन कराने का भी अवसर मिला। वे सनातन संस्कृति के संरक्षक थे। ऐसा कोई प्रश्न बना ही नहीं था जिसका जवाब उनके पास ना हो। सनातन धर्म की सेवा के लिए सनातन धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने गंगा बचाओ आंदोलन का भी जिक्र किया। कहा कि दिल्ली के उस आंदोलन में देश के तीन हजार विधायकों ने दस्तखत किए थे, देश के साढ़े तीन सौ से ज्यादा सांसदों ने दस्तखत किये थे।

आगे अग्रवाल कहते हैं कि जब भी देश एवं धर्म को बचाने की बात आई तब परम पूज्य स्वामी शंकराचार्य जी ने हमेशा अपने आप को प्रस्तुत किया। 99 वर्ष की आयु में भी अंतिम समय तक भी वे धर्म की सेवा में लगे रहे। एक साल पहले तक भी उनका आशीर्वाद लेने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ। पूरे देश के साथ-साथ सबसे अधिक वे छत्तीसगढ़ में आते थे। कवर्धा की जो भूमि है वो शंकराचार्यों की भूमि रही है, जिसके कारण ही पूरे छत्तीसगढ़ को आशीर्वाद का अवसर प्राप्त हुआ है। वे देवलोक में रहकर भी हम लोगों को रास्ता दिखाते रहेंगे। उनके द्वारा दिया गया मार्गदर्शन सदैव हमारे साथ रहेगा। धर्म कि रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण लगाएं हैं, परिश्रम किया है। तकलीफों के बाद भी वे अपने आश्रम तक सीमित नहीं रहे बल्कि निरंतर प्रवास से उन्होंने आदि शंकराचार्य की परम्परा को निभाया। उन्होंने कहा कि ऐसे जगद्गुरु शंकराचार्य आज हमारे बीच में नहीं हैं, देवलोक सिधार गए हैं। उन्होंने अपने परिवार, अपनी पार्टी की तरफ से उनके श्री चरणों में नमन कर श्रद्धांजलि दी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT