November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : जांजगीर-चांपा  कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सूने मकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से सामान भी बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार बाबाडेरा लछनपुर निवासी विनोद श्रीवास 18-19 नवंबर की रात अपने परिवार सहित ग्राम निपनिया गए हुए थे। उसी रात अज्ञात चोरों ने उनके दरवाजा का ताला तोड़कर घर में रखे टीवी, मिक्सर ग्रेंडर, फ्रिज, इंडक्शन, सबमर्सिबल पंप, चावल बोरी और नगदी 10 हजार रुपए चोरी कर ली थी। इसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने 19 को कोतवाली थाना में की थी। मामले में पुलिस धारा 457,380 कायम कर मामले की जांच में लग गई थी।
तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लक्ष्मण सबरिया पिता लाखन सबरिया निवासी बाबा डेरा लछनपुर फ्रिज, टीवी बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस ने लछनपुर पहुंचकर संदेही लक्ष्मण सबरिया को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने एक साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया तथा सामान को गांव के ही खंडरनुमा झोपड़ी में रखना बताया। आरोपी को साथ ले जाकर बताए स्थान से सामान बरामद किया गया । आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया तथा एक आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT