जांजगीर चाम्पा : जिला जांजगीर चांपा का बड़ा मामला सामने निकल कर आ रही है। जमीन काओबारियों का हौसला बुलंद है।नगरपालिकारी के बगैर स्वीकृति एवं अनुमति के नगरपालिका क्षेत्र में जमीन की प्लॉटिंग करके जमीन बेचने के मामले में जमींन के 7 कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। इन सातों आरोपियो में से 1 महिला भी शामिल है।मामले जिले के चाम्पा नगरपालिका क्षेत्र का है।सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना चांपा में छ.ग.नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 339 (ग)(3 )भादवि की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
आरोपियों के द्वारा चांपा नगर पालिका क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर अवैध तरीके से प्लाटिंग किया गया था।मामले की शिकायत के बाद जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर जांजगीर-चांपा द्वारा द्वारा नगरपालिका क्षेत्र चांपा में अवैध प्लाटिंग एवं अवैध कालोनी निर्माण पर रोक लगाने तथा कार्यवाही करने के लिये एसडीएम चांपा के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया गया था ।गठित जांच दल द्वारा नगर के विभिन्न स्थलों में जाकर निरीक्षण किया गया जिसमें आरोपियों द्वारा उल्लेखित स्थानों पर बिना सक्षम प्राधिकारी के स्वीकृति एवं अनुमति के जमीन को भूखण्डों में विभाजित करना पाया गया ।
प्रथम दृष्टया आरोपियों द्वारा अवैध प्लाटिंग करना पाये जाने एवं नगर पालिका से अनुमति नहीं लेने से मुख्य नगर पालिका अधिकारी चांपा एवं उप अभियंता द्वारा आरोपियों का कृत्य छ ० ग ० नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 339 (ग)(3) केे अधीन अवैधानिक एवं दण्डनीय अपराध होने से 01 संजीव कुमार मासुलकर निवासी मोची गली थाना के पीछे 02. अनिल कुमार अग्रवाल निवासी मंझली तालाब स्टेशन रोड चांपा 03. श्रीमती चित्रलेखा मानिकपुरी निवासी संजय नगर 04. रामकुमार सोनी निवासी चंापा 05. राजेश कुमार मानिकपुरी निवासी संजय नगर चांपा 06. पुरूषोत्तम लाल विश्वकर्मा निवासी लोहार पारा चांपा एवं 07. रेशमलाल निवासी चांपा के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच कार्यवाही पूर्ण होने उपरांत प्रकरण में शीघ्र अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल