रायपुर। कांग्रेस कार्यशाला का आयोजन 1 और 2 जून को रायपुर में होगी। उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए निर्णय से प्रदेश पदाधिकारी, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को इसकी जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का भी शामिल होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री और विधायक शामिल होंगे।
कार्यशाला में सिर्फ आमंत्रित को ही प्रवेश की इजाजत होगी। पूरे प्रदेश से लगभग 250 नेता शामिल होंगे। शिविर का शुभारंभ 1 जून को सुबह 10 बजे पंजीयन कार्यक्रम से होगा। पंजीयन से पहले शिविर स्थल पहुंचना अनिवार्य है। पंजीयन स्थल माहेश्वरी भवन, कमल विहार है। बताया गया है कि चिंतन शिविर में पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय को लेकर जानकारी संगठन स्तर पर दी जाएंगी। संगठन में इसके आधार पर आने वाले समय में कार्यक्रम तैयार करने और उसे प्रदेश स्तर तक पहुंचाने के संबंध में भी चर्चा होगी।
पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को रायपुर पहुंचे। वे मंगलवार को विधानसभा में राज्यसभा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान उपस्थित रहेंगे। 1 और 2 जून को छत्तीसगढ़ में उदयपुर नव संकल्प के क्रियान्वयन पर चर्चा करने और योजना बनाने के लिए कार्यशाला में भाग लेंगे। 3 जून को सुबह 8.55 बजे रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म