November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर– चारों के होसले बुलंद हैं, क्या चोरों को पुलिस की खोफ नहीं,जो लूटपाट मचा रहें। मामला थाना तेलीबांधा क्षेत्र का है। थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 29.08.2022 को रात्रि अपने घर से लौट रहे थे कि लाल रंग की मोटर सायकल के सी.जी. 04 एनक्यू / 9534 में सवार 02 युवक आये और मोटर सायकल में पीछे बैठा युवक प्रार्थी के जेब में रखे एप्पल मोबाईल मॉडल एस ई 2 एवं दीवो कंपनी के मोबाईल मॉडल वाय 91 कीमती 8,000 रूपये की अपनी संपत्ति नही होना जानते हुए प्रार्थी के शर्ट की जेब से निकालकर चोरी कर भाग गये जिसका प्रार्थीयों के द्वारा कुछ दूर तक पीछा किया गया किन्तु युवक भाग गये प्रार्थी के द्वारा भागते समय गाड़ी नं. देखना बताया गया । त्यौहार में व्यस्त होने के कारण दिनांक 03.09.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराने पर लाल रंग की मोटर सायकल के सी.जी. 04 एनक्यू / 9534 के चालक व उसके साथ पीछे बैठे साथी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान  आरोपीयों द्वारा चोरी के मोबाईल बेचने ग्राहक तलाशने की सूचना मिलने पर आरोपीयों को थाना प्रभारी तेलीबांधा एवं स.उ.नि फत्तु लाल ठाकुर प्र.आर. ताज सिंह रावटे 1075 आर. विपुल सिंह 481 आर कमलेश सिंह 1100 एवं आर. दानेश्वर वर्मा द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पुलीस की पूछताछ पर आरोपीयों द्वारा घटना दिनांक को मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया गया।

मेमोरंडम कथन में 01 नग चोरी की वीवो कंपनी की मोबाईल कीमती 8,000 रूपये 01 नग एप्पल कंपनी के मोबाईल मॉडल एस ई 2 कीमती 20000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा ग्रेजा कीमती 80,000 रूपये जप्त किया गया उक्त दोनों आरोपियो से पूछताछ करने पर शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों से 03 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल कीमती 75000 रूपये चोरी करना (छीनना) स्वीकार किए । आरोपियों की निशादेही पर 03 नग मोबाईल को जप्त कर पृथक से धारा 41 (14) / 379 भा.द.वि. की कार्यवाही की गई आरोपीयों को आज न्यायिक रिमाण्ड में न्यायालय भेजा गया।

आरोपी- 01. शुभम तिवारी पिता प्रद्युमन तिवारी उम्र 20 वर्ष साकिन हीरापुर बंगाली होटल के आगे कबीर नगर

02. उत्तम रूचलानी पिता सुनील रूचलानी उम्र 19 वर्ष साकिन जय हिंद चौक कालोनी

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT