रायपुर : झारखंड में सत्ता संकट के बीच झारखंड सरकार में शामिल 32 विधायकों का दल रायपुर पहुंचा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामगोपाल अग्रवाल और गिरीश देवांगन ने रायपुर एयरपोर्ट पर विधायकों का स्वागत किया। सभी विधायकों को तीन बसों में बिठाकर नया रायपुर स्थित मेफेयर लेक व्यू रिसॉर्ट ले जाया गया है। झारखंड के विधायकों के साथ झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राकेश ठाकुर भी मौजूद हैं।
सरकार के मंत्री रांची में ही रहेंगे
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन और उनकी कैबिनेट के मंत्री रांची में ही रहने वाले हैं। केवल विधायकों को रायपुर भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने एक सितम्बर को राज्य मंत्रिमंडल की भी बैठक बुलाई है। उसके बाद आगे की दिशा तय होगी।
मुख्यमंत्री की सदस्यता रद्द करने के बाद गहराया राजनीतिक संकट
दरअसल ऑफिस ऑफ प्राफिट के एक मामले में राज्यपाल रमेश बैस के पूछने पर निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है। उसके बाद से वहां राजनीतिक संकट गहरा गया है। यूपीए गठबंधन को आशंका है कि भाजपा उनके विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए तोड़ने की कोशिश कर रही है। इसकी वजह से सभी विधायकों को एक साथ रखने की कोशिश की जा रही है।
मेफेयर लेकव्यू रिसॉर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नया रायपुर स्थित मेफेयर लेकव्यू रिसॉर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। यहां भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। होटल के 45 कमरों को तीन दिनों के लिए बुक किया गया है। रायपुर में बुक कराये गए रिसॉर्ट की सुरक्षा में आईपीएस और डीएसपी स्तर के दर्जन भर अधिकारियों की तैनात है। रिसॉर्ट के कमरों को दो दिन पहले ही खाली करा लिया गया था। यहां रह रहे मेहमानों को सोमवार को ही दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पहुंचे विधायकों से मिलने
रांची से इंडिगो की फ्लाइट बुक की गई थी। इसी फ्लाइट से झारखंड सरकार में शामिल विधायक रायपुर पहुंचे हैं। फ्लाइट में कुल 41 लोग यहां पहुंचे जिसमें कुठ पार्टी नेता भी शामिल हैं। अब झारखंड की सियासी गर्मी छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन विधायकों के साथ रायपुर नहीं पहुंचे हैं। वह बुधवार को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर शाम विधायकों से मिलने पहुंचे ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल