November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस सरकार के जन घोषणा पत्र में पूर्ण शराब बंदी के वादे को लेकर राजनीति गर्म है , विपक्ष इसे लेकर हंगामा कर रहा है , महासमुंद में महिलाओं ने प्रदर्शन किया तो राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री ने हमला बोला , उन्होंने कहा कि सरकार ने गंगाजल की झूठी कसम खाई , जबकि कांग्रेस का दावा है कि उनके द्वारा सिर्फ किसानों का कर्जा माफ़ करने के लिए ही गंगाजल की कसम खाई गई थी , इधर शराब बंदी को लेकर बनी कमेटी के अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक सत्यनारायण शर्मा ने साफ़ कहा कि यह एक देशव्यापी समस्या है इससे निपटना आसान नहीं है, देश में एक साथ शराबबंदी होनी चाहिए, ताकि शराब तस्करी ना हो,नोटबंदी की तरह नहीं कर सकते हैं,धीरे धीरे करना होगा, भाजपा ने ठीक से समझा ही नहीं है। शर्मा ने कहा शराबबंदी के लिए कमेटी बनाई गई है वे अन्य राज्य का दौरा करेंगे गुजरात, बिहार भी जा सकती है और वहां देखेगी की शराबबंदी के बाद वहां क्या स्थिति है पर निरीक्षण करेगी उसके बाद समिति अपना रिपोर्ट सरकार को पेस करेंगे।

पूर्व मंत्री व विधायक सत्यनारायण शर्मा ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि शराबबंदी एकाएक नहीं कर सकते।लोगों की जिंदगी और मौत का सवाल है,शराबबंदी को जन आंदोलन का माहौल ।

गुजरात में शराबबन्दी कागजों में है,गुजरात का जो हाल है, देशभर का हाल हो जाएगा।शराबबन्दी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा की प्रेसवार्ता में कही गई।  शराबबंदी अध्ययन समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा भाजपा नहीं चाहती शराबबंदी हो,नोटबन्दी की तरह नहीं लिया जा सकता फैसला । हमारी सरकार में दुकानें कम हुई।पूरे देश में एक साथ शराबबंदी होनी चाहिए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT