November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

चित्रा पटेल : रायपुर : विधायक बृहस्पति सिंह पर हमले के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति मुद्दा गरमाई। आज आदिवासी नेता बृहस्पति सिंह ने अपने बंगले पर 19 विधायकों के समक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री टी एस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक बृहस्पत पर हमले के बाद  राजनीति तेज हो गई है।  इस दौरान विधायक बृहस्पति सिंह ने सीधा सीधा स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा कि महाराजा हैं मेरी हत्या भी करा सकते हैंं कहा कि मुझे जान का खतरा है. मुझ पर हमले के पीछे मंत्री टीएस सिंहदेव का हाथ है. महाराजा हैं मेरी हत्या करा सकते हैं. हत्या कराने से अगर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो उन्हें ये पद मुबारक़ हो। मंत्री सिंहदेव कांग्रेस विधायकों का अपमान करते हैं फोन नहीं उठाते हैं कई बार हमने फोन किया  बात तक नहीं करते।विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि अपने परिवार के भतीजे से वो हमला करवा रहे हैं. वो कभी भी मेरे ऊपर हमला करा सकते हैं. बीजेपी क्या सोचती है मुझे नहीं मालूम. कोई भी व्यक्ति दहशत औऱ भय फैलता है. हमला करता है. पार्टी उस पर कार्रवाई करे. पीएल पुनिया के माध्यम से राहुल गांधी को पत्र भेजेंगे. बता दें कि जो विधायक मिलने आए थे, सभी विधायक वरिष्ठ विधायक बृहस्पति सिंह के पक्ष में हैं. सभी उनका साथ दे रहे हैं। आज सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक है वहां पर मैं छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया से यह बात कहेंगे की ऐसे मंत्री जो दहशत फैला रहे हैं गुंडागर्दी कर रहे हैं उनको नमस्ते करिए और मैं सोनिया गांधी को भी पत्र लिखा हूं उसे भेजूंगा मैं दहशत में हूं मुझे भैया कभी भी मेरी हत्या करा सकते हैं महाराजा आओ मेरे साथ अन्य विधायक भी हैं इन सब को बताओ और इस पर चर्चा की गई। विधायक बृहस्पति ने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से पत्र द्वारा जांच करने की  मांग करेगा और और जो भी दोषी है उस पर कार्यवाही की जावे। सरगुजा अभी भी स्वतंत्र नहीं है सरगुजा में दहशत है। आगे कहा कि पहले मैं जोगी जी का समर्थक था और अब मैं भूपेश जी का समर्थक हूं भूपेश बघेल अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए उनकी तारीफ कर रहा हूं।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक वृहस्पति सिंह ने बताया है कि अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री टी एस सिंह देव से मुलाकात नहीं की है और इस तरह की घटना उनके साथ पहली बार राजनीतिक घटना घटी हैै इसके पहले उनके साथ नक्सली घटना घटी थी।

मौके पर 19विधायक गुलाब कमरो,विधायक प्रकाश नायक, विधायक विनय जयसवाल,विधायक मनोज मंडावी, विधायक  चिंतामणि महाराज, विधायक मोहित, प्रीतम राम कुंवर निषाद  ,अनीता ,ममता चंद्राकर, विधायक  चंद्र देव राय, विधायक भुनेश्वर बघेल, विधायक द्वारिकाधीश यादव, विधायक रामकुमार यादव आदि विधायक सहित कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह भी उपस्थित थे।

विधायक बृहस्पत सिंह ने  एफआईआर थाना में दर्ज किया हैं जिस पर पुलिस की कार्यवाही जारी है।

हम बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजनीतिक सियासत में ढाई ढाई साल का मुद्दा अभी भी ठंडा नहीं हुआ है,अफवाहें है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कुर्सी में ढाई साल भूपेश बघेल और ढाई साल टी एस सहदेव रहेंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT