रायपुर।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बदलाव कब तक आएगा के सवाल पर कहा, बस अगरबत्ती दिखानी है। बदलाव की बात तो नहीं है, हम लोग जाते हैं प्रणाम करने की कोशिश करते हैं, दुआ सलाम करके आते हैं। जिनसे मुलाकात हो सकती है उससे मुलाकात करते हैं। यह जरूर है कि अब इसका हल हो जाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, दिल्ली जाने वाली चर्चा पर अब विराम लगना चाहिए। कहां देरी हो रही है अब ज्यादा विलंब नहीं होना चाहिए। इन चर्चाओं से अनावश्यक तनाव लगातार बने रहते हैं, इसके अलावा आपस के संबंधों पर भी दबाव बनता है। काम करने की स्थिति में भी चिंता होती है, चुनाव तक उम्मीद के सवाल पर कहा कि हर पल अगला चुनाव है।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि विभाग ने आज दस मेडिकल कॉलेज के डीन की के साथ समीक्षा बैठक लेकर प्रबंधन और स्टाफ की स्थिति के बारे में समीक्ष की। इसके अलावा जो पैसे जा रहे हैं, उसकी स्थिति पर चर्चा की गई। वहीं दवाइयां नहीं मिलने की स्थिति और.मेडिकल कॉलेज की भर्ती में हुए विलंब पर चिंता जताई गई मंत्री ने जल्द भर्ती के निर्देश भी दिए। हॉस्पिटल में हो रही एक्प्यूमेंट की कमी मेकाहारा और डीकेएस में सीटी स्कैन की रिपोर्ट में आई लेटलतीफी पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को लेकर सभी मुख्य जो परेशानियां हैं। उस पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट के साथ चर्चा की गई।
स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, काफी कठिन रहता है कंट्रोल करना है। इसके लिए व्यक्तिगत व्यवहार काफी मायने रखता। बीमारी दोबारा ना होना अगर हम मान लेते हैं तो कहीं ना कहीं कमियां रह जाती है। अगर स्वाइन फ्लू है तो उसका टाइम पर इलाज हो सके तो वह ज्यादा सही है। इस साल दुर्भाग्यवश स्वाइन फ्लू से मृत्यु भी हुई है। लोगों को जानकारी उपलब्ध कराना समय से अस्पताल आने की जागरूकता देने का प्रयास किया जा रहा है।