November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

चित्रा पटेल : रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 अगस्त को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक लेंगे। भोपाल में आयोजित होने वाली इस बैठक में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। सीएम भूपेश बघेल इस बैठक में शामिल होने 22 अगस्त को भोपाल जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। इस बैठक में नक्सलवाद, साइबर क्राइम, छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के बीच जल बंटवारे समेत कई अहम विषयों पर चर्चा होगी। बैठक में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के लिए गृहमंत्री अमित शाह एक दिन पहले 21 अगस्त की रात ही भोपाल पहुंच जाएंगे। बैठक में शामिल होने के बाद वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सीएम बोले- रायपुर में हुई थी बैठक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि इसके पहले रायपुर में यह बैठक रखी गई थी, जिसमें अमित शाह शामिल हुए थे। इस साल मध्यप्रदेश में यह बैठक रखी गई है, जिसमें मैं शामिल होऊंगा। इससे पहले जनवरी 2020 में क्षेत्रीय परिषद की बैठक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ इसमें शामिल हुए थे। बता दें, मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन केंद्र सरकार और परिषद में शामिल राज्यों के समन्वय से इन राज्यों में संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ अन्तर्राज्यीय समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से उच्च स्तरीय सलाहकार मंच के रूप में किया गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT