बिग बेकिंग : यूक्रेन रिटर्न छात्रों के लिए ,भारत सरकार को इसमें बहुत ही माननीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए : सीएम भूपेश बघेल
HNS24 NEWS August 12, 2022 0 COMMENTSरायपुर ब्रेकिंग : यूक्रेन रिटर्न एमबीबीएस की छात्रा छात्राऐ अपने भविष्य को लेकर चिंतित है जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कहा कि भारत सरकार को इसमें बहुत ही माननीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध होने के कारण बहुत सारे हमारे मेडिकल के छात्र छात्राएं देश में वापस आ गए हैं और उनके भविष्य संकट में है ऐसी स्थिति में भारत सरकार को वन टाइम रिलेशेसन देना चाहिए ताकि उन बच्चों को एडमिशन मिल जाए अलग-अलग राज्यों में ,ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह पाएगा ,अन्यथा उन बच्चों का भविष्य अंधकार में है।
हम बता दें कि यूक्रेन रिटर्न एमबीबीएस की छात्रा छात्राऐ अपने भविष्य को लेकर चिंतित है,उनके पेरेंट्स भी बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हैं, और कुछ दिन पहले सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तथा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। और रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है जिसके चलते एमबीबीएस स्टूडेंट लोगों को अपने राज्य वापस आना पड़ा जिसके चलते पढ़ाई उनकी बाधित हुई। अब वापस यूक्रेन में पढ़ाई करना मुमकिन नहीं है जिसके चलते बहुत ही परेशान हैं । यह स्टूडेंट भारत के किसी भी मेडिकल कॉलेज में उनकी आगे की पढ़ाई पूरी हो सके को लेकर मंत्री और नेताओ के द्वार मांग को लेकर घूम रहे हैं।