November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

छत्तीसगढ़ : रायपुर 03 अप्रैल 2019 आबकारी प्रशासन में और भी अधिक कसावट लाने के लिए प्रदेश के आबकारी आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह की अध्यक्षता में राजधानी रायपुर स्थित आबकारी भवन में आज बस्तर और सरगुजा राजस्व संभाग के जिला आबकारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों में जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम को लगातार चालू रखें। साथ ही टोल फ्री नम्बर 14405 पर शराब के अवैध कारोबार अथवा शराब दुकानों में अधिक मूल्य लिए जाने की शिकायतें मिलने पर तुरंत संज्ञान में लेकर 24 घण्टे के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में राजस्व संग्रहण और आगामी वर्ष की कार्य योजना पर भी चर्चा की गई।

डॉ. सिंह ने अधिकारियों को दोनों संभागों के सभी जिलों में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ सघन छापामार जांच अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध कारोबार के संभावित ठिकानों की पहचान सुनिश्चित करें और वहां दबिश दी जाए। आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि शराब दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री न होने पाए, इसके लिए सभी जिला आबकारी अधिकारी सतर्क रहें और उड़नदस्तों के जरिए इन दुकानों की आकस्मिक जांच भी करते रहें। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारियों को सभी देशी और विदेशी शराब दुकानों में शराब की विक्रय मूल्य सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करवाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT