ब्रेकिंग : IPS अक्षय कुमार के नेतृत्व में 2.50 लाख लूट के आरोपी को पुलीस ने धड़ पकड़ कर आरोपी से 82% रकम भी जब्ती की
HNS24 NEWS August 31, 2023 0 COMMENTSफरसगांव : कोंडागांव के थाना फरसगांव में हुए 2,50,000 (दो लाख पचास हजार रूपये) की लूट का खुलासा हुआ।
पूरा मामला
थाना फरसगांव में दिनांक 23/08/2023 को किराना व्यापारी मो०अशरफ खान पिता मो०कासम भाई निवासी फरसगांव द्वारा प्रस्तुत लिखित आवेदन पर से 2,50,000 लाख रूपये की चोरी पर अपराध क्रमांक 77 / 2023 धारा 379 भादवि कायम किया गया था। उक्त गंभीर अपराध के त्वरित निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में 03 टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना फरसगांव और सायबर टीम को शामिल किया गया । उक्त अपराध घटना के विवेचना के दौरान प्रार्थी से विस्तृत कथन प्राप्त करने पर लगभग 08:15 08:20 रात्रि में उसका बेटा दुकान में ताला लगा रहा था। उसी समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने डण्डे से पीछे से उस पर वार किया फिर जब प्रार्थी पीछे मुड़ा तो उसके सिर पर फिर से वार करने के बाद अज्ञात चोर प्रार्थी के पास रखे बैग (जिसमें पैसा था) को छीनकर दीवार फांदकर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर खेत की ओर भाग गया। जिस पर से धारा 394 भादवि भी जोड़ा गया। सभी टीमों द्वारा शहर में लगे सभी CCTV कैमरो को खंगाला गया एवं तकनीकी छानबीन की गई। मुखबीर लगाये गए । घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। किराना व्यापारी के कर्मचारियों करीबी लोगो से पूछताछ की गई। फिर मुखबीर एवं तकनीकी सहायता से पता चला कि किराना व्यापारी के यहाँ पूर्व में कार्यरत् कर्मचारी विनय पटेल निवासी पिपरा द्वारा गांव में ही अधिक नगद राशि रखा गया है और बैंक में भी पैसा जमा किया जा रहा है, जिस पर से घेराबंदी करने पर से विनय पटेल को हिरासत में लिया गया और पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपराध करना कबूल करने पर लूट की राशि को उसके द्वारा अलग 2 बैंकों से तथा स्वयं के घर से बरामद कराया गया एवं कुछ पैसों को खर्च करना बताया । इस घटना को इसने स्वयं ही अंजाम दिया एवं घटना में प्रयुक्त डण्डे को वजह सबूत में जप्त कर लिया गया है साथ ही उक्त आरोपी की शिनाख्तगी भी करा ली गयी है।
उक्त आरोपी से लूट की राशि 2,50,000 (दो लाख पचास हजार रूपये) में से 2,05,200 (दो लाख पांच हजार रूपए दो सौ रूपये ) एवं एक नग स्वयं के लिए खरीदा गया पैंट शर्ट एवं एक नग मोबाईल बरामद किया गया।
बरामदगी 82 प्रतिशत रहा। आरोपी को धारा 394 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त लूट प्रकरण निकाल में निरीक्षक विजय वर्मा, उपनिरीक्षक सौरभ उपाध्याय, सउनि पीतांबर कठार सायबर टीम सउनि दिनेश डहरिया, प्र, आर, लूमन भण्डारी एवं टीम के सदस्यों विशेष योगदान रहा।