छत्तीसगढ़ : रायपुर फरार अपराधियों/वारंटियों को पकड़ने रायपुर पुलिस का विशेष अभियान कुल 908 स्थायी/गिरफ्तारी/जमानती वारंट/समंस तामिल
फरार आरोपियों/वारंटियों की धर पकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में रायपुर पुलिस द्वारा चलाया गया 05 दिवसीय विशेष अभियान।
समंस/वारंटों की तामिली हेतु रायपुर पुलिस की बनायी गयी थी अलग – अलग डेढ़ दर्जन से अधिक टीमें।
थानों एवं क्राईम ब्रांच के सैकडों अधिकारी/कर्मचारियों की अलग – अलग टीम द्वारा विशेष अभियान को दिया गया अंजाम ।
अभियान में कुल करीब 908 स्थायी/गिरफ्तारी/जमानती/समंस वारंट किये गये तामिल।
24 वर्ष पुराना स्थायी वारंटी वसीम का वारंट भी किया गया तामिल।
थाना पंडरी की टीम द्वारा सर्वाधिक 13 गैर जमानतीय वारंटों की, की गई तामिली।
तामिल किये गये वारंटों में धारा 307 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के प्रकरण भी है शामिल।
फरार अपराधियों/वारंटियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार रहेगा जारी।
विवरण – आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये पिछले कई वर्षो से फरार अपराधियों/वारंटियों की धर पकड़ हेतु रायपुर पुलिस द्वारा 05 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया जिसमें थानों व क्राईम ब्रांच की टीम को शामिल कर डेढ़ दर्जन से अधिक अलग – अलग टीमों का गठन कर व्यापक रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें जिले भर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के वर्षो से फरार वारंटियों की गिरफ्तारी की गई है। इस अभियान में 45-स्थायी वारंट, 110-गिरफ्तारी वारंट, 252 – जमानती वारंट तथा 501- समंस कुल 908 समंस/वारंटों की तामिली की गई है। तामिल किये गये वारंटों में सबसे पुराना अपराधी वसीम खान निवासी कोतवाली का है जो 24 वर्ष पुराना है। थाना पंडरी की टीम द्वारा सर्वाधिक 13 गैर जमानतीय वारंटों की तामिली की गई है। तामिल किये गये वारंटों में गंभीर अपराध एवं आम्र्स एक्ट के प्रकरण भी शामिल है। फरार अपराधियों/वारंटियों को पकड़ने हेतु रायपुर पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।