November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर : दिनांक 17सितम्बर 2019, प्रार्थी अब्दुल सलीम कुरैषी ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह काशीराम नगर मस्जिद के पास रहता है तथा आटो डील का काम करता है। प्रार्थी की तीन लडकी है, एवं लडका नहीं होने से प्रार्थी अपने छोटे भाई का लड़का सोहेल कुरैशी उर्फ छोटा मोनू को बचपन से ही गोद लेकर अपना गोद पुत्र रखकर उसका पालन पोषण कर रहा था एवं उसके पिता का नाम में प्रार्थी का ही नाम दर्ज है। सोहेल कुरैशी दिनांक 14.09.19 को 11.00 बजे रात्रि घर से खाना खाकर आ रहा हूं कहकर पडोस के अपने दोस्त विक्की उर्फ अजहर खान पिता अकरम खान के साथ विक्की के मोटर सायकल से घर से निकला था कि करीब 12.00 बजे विक्की ने फोन कर प्रार्थी को बताया कि रावण पुतला राजेन्द्र नगर के पास गणेश विसर्जन जुलूस में मोहल्ले वासियों के साथ झगडा हो गया है तथा सोहेल कुरैशी को चाकू मार दिये है, उसे अम्बेडकर अस्पताल ले जाकर भर्ती किये है, तब प्रार्थी सिकन्दर कुरैशी एवं हैदर कुरैशी के साथ अम्बेडकर अस्पताल जाकर देखा तो प्रार्थी का लडका सोहेल कुरैशी का फौत हो गया था। सोहेल कुरैशी को राजेन्द्र नगर के अज्ञात व्यक्ति ने पेट में दो जगह चाकू मारकर संघातिक चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया। जिस पर थाना सिविल लाईन में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 541/19 धारा 302, 147, 149 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हत्या जैसे गंभीर मामले को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरिफ एच षेख द्वारा गंभीरता से लिया जाकर नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवष्यक दिषा निर्देष दिये। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन द्वारा एक विषेष टीम का गठन कर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर हत्या के सभी प्रमुख बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुये आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों एवं घटना स्थल के आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा मृतक के साथी विक्की उर्फ अजहर खान एवं राहुल उपाध्याय जो घटना के प्रत्यक्षदर्षी थे से घटना के संबंध में बारिकी से विस्तृत पूछताछ किया गया तथा उनके बतायेनुसार हुलियों के व्यक्तियों की पतासाजी प्रारंभ की गई। पतासाजी के दौरान टीम को डाॅ. राजेन्द्र नगर निवासी घनष्याम साहू के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिसके आधार पर टीम द्वारा घनष्याम साहू को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार की घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया, परंतु टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर घनष्याम साहू द्वारा अपने भाई एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर सोहेल कुरैशी की हाथ, मुक्का, लात एवं चाकू से मारकर हत्या करना स्वीकार किया गया। टीम द्वारा घटना के अन्य आरोपी मुकेष यादव, रोषन छिदैया, गोविंद साहू, नरेश यादव उर्फ मोनू एवं संजय यादव की पतासाजी कर उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग अपने मोहल्ले के गणेष विर्सजन में डांस करते हुये जा रहे थे, इसी दौरान मृतक सोहेल कुरैशी उर्फ छोटा मोनू अपने अन्य साथियों के साथ आकर विर्सजन के दौरान लगाये गये डीजे आॅपरेटर को बोला कि मेरे पसंद का गाना लगाओ जिसका सभी आरोपियों द्वारा विरोध किया गया, जिस पर सोहेल कुरैशी उर्फ छोटा मोनू लड़ाई झगड़ा पर उतारू होकर अपने पास रखें चाकू को निकालकर डीजे वाहन के चालक राजू साहू के सिर पर चाकू से मारकर चोट पहुंचाया। आरोपियों तथा गणेष समिति के अन्य सदस्यों द्वारा सोहेल कुरैशी उर्फ छोटा मोनू को समझाने का प्रयास किया गया परंतु वह नहीं माना जिस पर आरोपियान आवेष में आकर सोहेल कुरैशी उर्फ छोटा मोनू को हाथ, मुक्का एवं लात से मारकर जमीन में गिरा दिये एवं उसके हाथ से चाकू छीनकर सोहेल कुरैशी उर्फ छोटा मोनू के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार किये जिससे वह खून से लथपथ हो गया तथा इसी दौरान सभी आरोपी वहां से भाग गये। आरोपियों की निषानदेही पर उनके कब्जे से घटना मंें प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी
01. मुकेष यादव पिता विदेष यादव उम्र 23 साल निवासी निवासी डाॅ. राजेन्द्र नगर जैतखंभ के पास सिविल लाईन रायपुर।
02. रोषन छिदैया पिता स्व0 श्याम लाल छिदैया उम्र 21 साल निवासी डाॅ. राजेन्द्र नगर जैतखंभ के पास सिविल लाईन रायपुर।
03. घनष्याम साहू पिता खेमचंद साहू उम्र 23 साल निवासी डाॅ. राजेन्द्र नगर जैतखंभ के पास सिविल लाईन रायपुर।
04. गोविंद साहू पिता खेेमचंद साहू उम्र 20 साल निवासी डाॅ. राजेन्द्र नगर जैतखंभ के पास सिविल लाईन रायपुर।
05. नरेश यादव उर्फ मोनू पिता सूरज यादव उम्र 20 साल निवासी डाॅ. राजेन्द्र नगर बजरंग चैक सिविल लाईन रायपुर।
06. संजय यादव पिता सूरज यादव उम्र 21 साल निवासी डाॅ. राजेन्द्र नगर जैतखंभ के पास सिविल लाईन रायपुर।

आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने में सउनि. कुषल प्रसाद शुक्ला, प्रधान आरक्षक भोलाराम चन्द्राकर, गजांनद वर्मा, आरक्षक विक्रम वर्मा, मेलाराम, अषोक जांगडे, खिलावन साहू, बोधेन मिश्रा एवं कृष्णा साहू का विषेष योगदान रहा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT