May 18, 2024
  • 10:27 am रायगढ़ विधानसभा के अंतर्गत केराझर खरसियां रायगढ़ रोड किनारे शासकीय अस्पताल कई सालों से खंडहर
  • 11:17 pm फर्जी क्यूआर कोड स्केन करके फर्जी पेज दिखाकर करीब 35 हजार 300 रु. की ठगी किया
  • 10:57 pm रायबरेली में सोनिया गांधी और अखिलेश यादव में गुफ्तगू
  • 9:23 pm रिश्वत मामले में एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार नगर एवं ग्राम निवेश के सहायक संचालक (सर्वे) और सहायक मानचित्रकार निलंबित
  • 9:16 pm ऑनलाईन आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से अशासकीय स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी एवं आबंटन 20 मई से

छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर  में स्वीप कार्यक्रम के जिले भर में आयोजित हो रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् शासकीय उच्चतर.माध्यमिक विद्यालय सेजबहार में विद्यार्थियो ने

अपने माता पिता का मतदान के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए पोस्ट कार्ड के जरिये पत्र लेखन किया ।जिला लोक शिक्षा समिति की जिला समन्वयक डाँ. कामिनी बावनकर के निर्देशन में हुए इस आयोजन में अधिकांश विद्यार्थियों ने पहली बार पोस्ट कार्ड देखा और इस पर पत्र लेखन भी सीखा। सभी ने उत्साह पूर्वक इस अभियान में अपनी सहभागिता देते हुए अपने माता ,पिता व.परिजनों को पत्र लिखा और उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि पोस्ट कार्ड को लेटर बाँक्स में डालेंगे। सभी ने परिवार के सभी मतदान की पात्रता रखने वाले सदस्यों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने की शपथ ली ।इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या वीना भसीन एवं समस्त स्टाफ़ उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT