स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सुपेबेड़ा में किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन
HNS24 NEWS June 7, 2022 0 COMMENTSगरियाबंद 07 जून 2022 : प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज सुपेबेड़ा में 61.96 लाख रुपए लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन किया। उन्होंने सुपेबेड़ा में संचालित वैकल्पिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया। इस दौरान केंद्र में उपलब्ध दवाइयों और अन्य सुविधाओं का अवलोकन कर प्रभारी चिकित्सक और स्टॉफ को लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने सुपेबेड़ा में किडनी बीमारी से प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनी और उनका हाल जाना । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन के प्रयास से स्थिति में सुधार आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य गांवो की भांति जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सुपेबेड़ा में भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराई जाएगी। योजना अंतर्गत प्रदेश के पूरे गांवों में आगामी तीन वर्ष के भीतर शुद्ध पेयजल व्यवस्था की जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सुपेबेड़ा में वर्तमान स्थिति क्या है, यह मैं देखने आया था। स्थिति में सुधार के लिए शासन पूरा ध्यान दे रही है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सुपेबेड़ा के लोगों का हाल जानने वे आने वाले दिनों में भी सुपेबेड़ा आते रहेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजय नेताम, जनपद अध्यक्ष देवभोग श्रीमती नेहा सिंघल एवं श्रीमती धनमती यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल