November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : राज्यसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला को हरियाणा का पर्यवेक्षक बनाया गया है। सीएम भूपेश बघेल पर्यवेक्षक बनाए जाने के बाद हरियाणा के कांग्रेसी विधायकों से मिलने राजधानी रायपुर के मेफेयर होटल पहुंचे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की। भूपेश बघेल ने बताया कि सारे विधायक के यहां आ गए हैं।

सीएम ने बताया कि 1 सीट के जो मतदाता थे। एक भाजपा के पास एक कांग्रेस के पास है, जबरदस्ती तीसरा कैंडिडेट खड़ा करा कर इस तरह से रस्साकशी थोड़ा सा बढ़ाया हुआ है। सीएम ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यहां हमारी सीट हम जीतेंगे अजय माकन जी जीतेंगे।

पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा उठाए गए सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं तो लगातार बोल रहा हूं चुप तो भारतीय जनता पार्टी है। बीजेपी का स्टैंड क्या है वह बताएं क्योंकि उन्हीं के शासनकाल में आवंटन मिला हुआ है। जहां तक कोल ब्लॉक आवंटन की बात है जो भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र सरकार ने किया है। सीएम ने कहा कि कोल आवंटन केंद्र सरकार के हिस्से में हैं। पर्यावरण अधिनियम, वन अधिनियम केंद्र सरकार का हैसरे नियम जो हैं केंद्र सरकार के हैं अलॉटमेंट करने और अनुमति का भी अधिकार केंद्र सरकार को है।

सीएम ने कहा कि यह जितने आंदोलन कर रहे हैं वह केंद्र सरकार के सामने क्यों नहीं आंदोलन कर रहे। इसके साथ ही कहा कि अगर बृजमोहन अग्रवाल यदि चाहते हैं तो सीधी सी बात है इतना विरोध अगर उनको लग रहा है तो भारत सरकार से मांग करें। कोल आवंटन कि उसे निरस्त कर दे। ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी…

टीएस सिंह देव के दिए गए बयान पहली गोली लगेगी तो मुझे लगेगी पर सीएम ने कहा कि गोली चलने की नौबत नहीं आएगी और जो गोली चलाने वाले हैं उन पर पहले गोली चल जाएगी। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जहां तक के टीएस सिंहदेव क्षेत्र के विधायक हैं वह नहीं चाहते तो पेड़ क्या एक डंगाल भी नहीं कटेगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT