छत्तीसगढ़ की सेवा करने का मौका मिला, यहां की आवाज प्रमुखता से उठाएंगे
HNS24 NEWS May 30, 2022 0 COMMENTSरायपुर। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने कहा, ये हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ की जनता का सेवा करने का मौका मिल रहा है। छत्तीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश है, जहां विकास की बहुत गुंजाइश है। छत्तीसगढ़ की आवाज उठाने के लिए बहुत जरूरी है कि मुखर और प्रखर आवाज संसद में होनी चाहिए। इन सब को ध्यान में रखते हुए जनता की समस्याओं को प्रमुखता से हम संसद में उठाएंगे। यहां के विकास के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे।
राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने रायपुर एयरपोर्ट पर उतरे, जहां कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, अमरजीत चावला और सुबोध हरितवाल ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर हमारी कई प्राथमिकताएं हैं। रोजगार के साधन जुटाना बहुत जरूरी है, इसके अलावा यहां उद्योग बहुत जरूरी हैं। यहां रॉ मटेरियल बहुत है। विकास की संभावना ज्यादा है। छत्तीसगढ़ में कच्चा माल भरपूर है। उद्योग विकास की अपार संभावनाएं हैं। शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। अब उच्च शिक्षा पर फोकस किया जाएगा। छग का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी।
भाजपा ने भी राज्य से बाहर के लोगों को भेजा
राज्यसभा में अन्य राज्य के लोगों को भेजे जाने के भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा, भाजपा ने हर राज्य में बाहर के लोगों को भेजा हैं, कोई मुरूगन हैं जो तमिलनाडु के हैं, उन्हें मध्यप्रदेश से भेजा जा रहा है। इसका जवाब पहले दें। बिना सर्च किए बयान देते हैं तो राज्यसभा में चुनाव लड़ने के लिए दूसरे राज्य अपने राज्य होने का कोई पैमाना नहीं है, राज्यसभा में चुनाव लड़ने के लिए देश का नागरिक होना जरूरी है।
जो राज्य मजबूत नहीं, उसे मजबूती दे रहे : रंजन
छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्य के लोगों को राज्यसभा में भेजे जाने पर रंजीत रंजन ने कहा कि आप लोगों ने भी नाम देखे होंगे। यह वक्त है कि हम लोग पार्टी को नई तरह की मजबूती दे रहे हैं। इसमें राजस्थान, छत्तीसगढ़ एक बहुत मजबूत भूमिका निभा रहा है। मुझे लगता छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश के आज जो हालात हैं। बगल में मैं बिहार से कांग्रेस प्रत्याशी रही और बगल में झारखंड है। छत्तीसगढ़ जो हमारा पड़ोसी राज्य है, उधर मध्यप्रदेश, राजस्थान दिल्ली है। जो हालात हैं उसे मजबूत करने के लिए सोनिया गांधी ने चारों तरफ से मजबूती देने एक-एक सिपहसालार को आगे लाने की कोशिश की है। संसद में जिस तरह से विपक्ष के आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है, उस आवाज को मजबूती देने पार्टी के साथ-साथ देश के मुद्दों को मजबूती से रखने के लिए हम लोगों को यहां से भेजा जा रहा है। कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है। सवा सौ साल पुरानी पार्टी है। मैं सेल्यूट करती हूं छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक को, सोनिया गांधी ने हमें जो राज्य मजबूत नहीं हैं, उसके कर्ज चुकाने की जिम्मेदारी दी है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल