अपनी गलतियों को केंद्र सरकार पर थोप रही है सरकार : धरमलाल कौशिक
HNS24 NEWS March 30, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 30 मार्च 2019 धरमलाल कौशिक ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा परंभ हो गया।
लाभ लेने के लिए कांग्रेस सरकार भरम के माध्यम से जितना चाहता है। कल के पेपर में दिया था ,में पढ़ा माघ्यम से जो बाटे सामने आई है कि डॉ रमन ने जो योजना बनाई थी उस योजना का आज भी छत्तीसगढ़ में गरीब लोगो ,महिलाओ को लाभ मिल रहा है ।
दाल भात योजना का जो बन्द हो रही है
दाल भट केंद्र में जो जिसको कार्यभार मिला ,जिनको सब्सिडी मिल रही है।
छ ग सरकार कह रहे कि एक साथ बन्द इसलिए कर रहे है कि केंद्र सरकार द्वारा देना बंद कर दिया है इस लिए बंद कर दिया बताया गया
आखिर इस योजना को चलाये जाने वाले कोन है? राज्य सरकार ! ग्ररीबो के मुुँह से नेवला बन्द कर रहे हैं।
कौशिक ने कहा कि यह योजना चालू कराएंगे ,अभी तो अचार सहित चल रही है।
कौशिक ने कहा कि
34 kg चावल देने वाले हैं ।इस योजना का लगातार जारी रखेंगे, बीजेपी इसका विरोध नही जरेगी,बनकी साथ देगी।
केंद्र सरकार द्वारा थोपना गलत है केंद्र सरकार नही बन्द कर रही हैं।cg का निर्माण हुआ उस समय कांग्रेस सरकार थी।हम ग्ररीबो की 2kg नमक फ्री देंगे कि योजना रमन ने चलाई,और कुपोषण को चना देने जी योजना चलाई।
इस सरकार की नीयत थीके नही है इसको भी बंद कर रहे है ,cg के नागरिज के साथ गलत हो रही हैं । काग्रेस सरकार सही नही कर रही है।
गांव को शहर से जोड़ी है तो प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ही संभव हुई हैं।
12हजार करोड़ रुपये की उधारी देने वाले ,इनके ऊपर संकट मंडरा रही है।
पेंशन नही मिल रही गरीबोको
घोषणा पत्र में लिखे हैं कि शराब बंदी नही की,2500 रुपये नही की वायदे को
इनकी कमियों को केंद्र सरकार पर थोपना इनकी आदत हो चुकी है।cg के लिए पैसा नही है इनके पास।
पूरे विश्व मे जो 5व स्थान बनाया है ओ नरेंद्र मोदी है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म