रायपुर।राज्य शासन के द्वारा राजस्व प्रकरणों के निपटारे को लेकर सभी जिलों में विशेष शिविर लगाया है। शासन के प्रयासों के बाद भी कई पुराने प्रकरणों में पटवारी खसरा और रकबा को छोड दिया है जिसकाे जोडवाने भू-स्वामी भटक रहे हैं। मामले में राजस्व अमले के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण पटवारी मनमानी कर रहे हैं।
प्रदेश भर से आ रही शिकायतों में रायगढ़ जिले के ग्राम हरदीझरिया पटवारी हल्का नंबर 03 निवासी उदयलाल पटेल के द्वारा पांच साल पहले आपसी सहमति से आवेदक अयोध्या प्रसाद, सोनकुमार एवं रतमति पटेल का भूमि खाता अलग-अगल पटवारी सुप्रिता मिश्रा के माध्यम से किया गया था। सभी खातेदारों ने पटवारी को हस्ताक्षर कर बटवारा पत्र दिया गया था। उक्त मामले में हिस्सा बटवारे की भूमि का खसरा नंबर 234/4 रकबा 0.1010 एवं खसरा नंबर 254/2 रकबा 0.062 क्षेत्रफल त्रुटिवश आवेदक के खाते और राजस्व अभिलेख में नहीं आया। त्रुटि सुधार के लिए आवेदक द्वारा पटवारी को कई बार ध्यान दिलाया गया। अब तक यह नहीं सुधर पाया है। अब तक आवेदक भटक रहा है। कई बार उस पटवारी को सुधार के लिए बोलता रहा। पटवारी सुप्रीता मिश्रा उस समय डोंगीतराई में पदस्थ थी। उस समय पटवारी अपने हितलाभ को लेकर आवेदक को लगातार परेशान करती रही। आवेदक के द्वारा इस संबंध में तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद इसमें सुधार नहीं हुआ। आवेदक ने आराेप लगाया कि जानबूझकर पटवारी के द्वारा यह गलती किया गया है। मामले को लेकर उच्च् स्तर पर शिकायत किया जा रहा है ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल