36 विधि अधिकारियों की छ़ुट्टी, 19 को मिली नई नियुक्ति, विधि विभाग ने जारी किया आदेश
HNS24 NEWS January 11, 2022 0 COMMENTSरायपुर। विधि विभाग ने 36 विधि अधिकारियों की नियुक्ति समाप्त करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में सुप्रीम कोर्ट के चार और हाईकोर्ट बिलासपुर में महाधिवक्ता कार्यालय में कार्यरत 32 विधि अधिकारी शामिल हैं। उनके स्थान पर 19 नए विधि अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं।
विधि विभाग द्वारा जारी आदेश में जिन अधिकारियों को सेवाएं समाप्त की गई हैं, उनमें सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली में कार्यरत विधि अधिकारियों में अतिरिक्त एडवोकेट जनरल अर्जुन विनोद बोबडे, स्टेडिंग कौसेल प्रनव सचदेव, निशांथ पाटिल, दरपन के एम कर की नियुक्ति समाप्त की गई है। वहीं महाधिवक्ता कार्यालय हाईकोर्ट बिलासपुर में कार्यरत विधि अधिकारियों में अतिरिक्त महाधिवक्ता आलोक बक्शी, विवेक रंजन तिवारी, उप महाधिवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह, सुदीप अग्रवाल, वीना नायर शामिल हैं। शासकीय अधिवक्ता रवीस वर्मा, केके सिंह, उप शासकीय अधिवक्ताओं में आंनद वर्मा, समीर शर्मा, दिनेश आरके तिवारी शामिल है। पैनल अधिवक्ताओं में आदित्य शर्मा, राजेंद्र त्रिपाठी, अविनाश के मिश्रा, रहीम उबवानी, नीरज मेहता, स्मिता घई, वैभव कार्तिकेय अग्रवाल, श्रेया मिश्रा, के त्रप्ति राव, प्रियंक राहती, अंजली सिंह चौहान, स्मिता झा, एस हर्षिता, अमित बुक्सी, अजित सिंह, रीना सिंह, अख्तर हुसैन, सोमकांत वर्मा, जितेंद्र शुक्ला, अंशुमान राबरा, विकास भास्कर शामिल हैं।
इनको मिली नई नियुक्ति
विधि विभाग ने जिन नए 19 विधि अधिकारियों की नियुक्ति की है, उनमें सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली में अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर संजय एबोट और अभिमन्यू भंडारी, उप महाधिवक्ता के पद पर शैलेंद्र देशमुख के नाम शामिल हैं। महाधिवक्ता कार्यालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता चंद्रेंश श्रीवास्तव, मीना शास्त्री, उप महाधिवक्ता के पद पर संदीप दुबे, मधुनिशा सिंह, कशीफ साकी और अली असगर के नाम शामिल हैं। शासकीय अधिवक्ता आरएम सोलापुरकर, आस्था शुक्ला, उप शासकीय अधिवक्ता रूचि नागर शामिल हैं। पैनल लायर के रूप में हरी अग्रवाल, जीपी कुर्रे, राजेश सिंह, तारकेश्वर नंदे, हिमांशु कुमार शर्मा, शिवनाथ श्रीवास और उषा चंद्राकर की नियुक्ति की गई है।