निकायों की आय बढ़ाने और अन्य विभागों पुरानी योजनाओं की समीक्षा
HNS24 NEWS January 11, 2022 0 COMMENTSरायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को चार मंत्रियों के विभागों की समीक्षा करते हुए बजट की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में आबकारी मंत्री कवासी लखमा वर्चुअल रूप से जुड़े था। वहीं अन्य मंत्रियों में मोहम्मद अकबर, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, डॉ. शिवकुमार डहरिया के विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान विभागों में आने वाले समय में ली जाने वाली कई नई योजनाओं पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन, आवास एवं पर्यावरण और विधि विभाग से संबंधित योजनाओं की मंत्री अकबर के साथ विस्तार से समीक्षा की। वहीं मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के विभागों नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। उनके विभाग में निकायों की आय वृद्धि के साथ आने वाले समय में निकायों में लागू की जाने वाली नई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के विभागों स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा सहकारिता विभाग की बजट तैयारियों के दौरान कोरोना के दौरान स्कूलों के अध्यापन और उसकी भरपाई के लिए प्रयास किए जाने पर चर्चा की गई। मंत्री कवासी लखमा के विभागों वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग विभाग की बजट की समीक्षा की।
चुनाव को देखते हुए बनाया जाएगा बजट-चौबे
बजट तैयारी पर समीक्षा बैठक को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा विभागों से विभागीय मंत्री और अधिकारियों से चर्चा के बाद आने वाले समय पर कौन से नई योजना ले सकते हैं उसके बारे में राय मशवरा होती है। कोरोना काल में सरकार के कई कार्य प्रभावित हुए हैं। बहुत सारे राज्यों ने शासकीय कर्मचारियों की वेतन तक की कटौती कर दी गई थी, लेकिन छत्तीसगढ़ में जो वर्तमान स्थिति है हम बहुत कुछ कर सकते हैं बजट की साइज कितना बड़ सकता है, इसे लेकर विभागीय चर्चा होती है। मुख्यमंत्री विशेष रूप से पार्टी के जो वादे और उसके अलावा क्या करना है उस पर चर्चा होती है। .उसी को लेकर भी मुख्य रूप से बजट में ध्यान दिया जाता है। आने वाला वर्ष में चुनाव है, तो आने वाले दोनों बजट में निश्चित रूप से कुछ न कुछ अंतर होगा।
आज तीन मंत्रियों के विभागों पर चर्चा
बजट को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और स्वयं के विभागों की बजट की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म