प्रभारी मंत्री ने सिविल सर्जन को लगाई फटकार, कलेक्टर को दिए सिविल सर्जन पर कार्रवाई का आदेश
HNS24 NEWS December 10, 2021 0 COMMENTSअरुण गुप्ता : ब्यूरो सीधी।कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड़ पर है। सरकार किसी भी कीमत पर आम जनता की जान जोखिम में नहीं डालना चाहती है जहां मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री विधायक तक व्यवस्था को सुधारने में लगे हैं लेकिन सीधी के जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था का आलम बना हुआ था। बीते 9 दिसंबर को शाम 2:00 बजे के लगभग जिले के प्रभारी मंत्री मीना सिंह का मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय के व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची थी। जहां जिला चिकित्सालय में फैली अव्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन को जमकर फटकार लगाई है। तो वही कलेक्टर को भी सिविल सर्जन समेत लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई का आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि बीते 7 दिसंबर को स्वतंत्र मत जिम्मेदार अखबार होने के कारण जिला चिकित्सालय की अव्यवस्था को लेकर प्रमुखता से “कोरोना से पहले अस्पताल हुआ बीमार, उपचार करो सरकार “खबर का प्रकाशन किया था जहां हेल्थ कमिश्नर डायरेक्टर समेत प्रमुख सचिव ने कार्रवाई का आश्वासन दिए थे। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रभारी मंत्री मीना सिंह को सीधी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुची थी। जहां जिला चिकित्सालय की अव्यवस्था देख प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई है तो वही कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान को कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं।
वार्ड बने थे कबाड़ खाना
प्रभारी मंत्री मीना सिंह के निरीक्षण के दरमियान प्रदेश महामंत्री एवं चुरहट विधायक सरतेंदू तिवारी सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल तथा कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान पुलिस कप्तान पंकज कुमावत समेत प्रभारी सीएमएचओ नागेंद्र बिहारी दुबे के निरीक्षण के दरमियान जिला चिकित्सालय के ऊपर बने वार्डों में टूटे-फूटे सामान रखकर लापरवाही रवैया बरतते हुए ताला बंद किया गया था। जहां मौके पर ही प्रभारी मंत्री ने सिविल सर्जन समेत प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार लगाई। उल्लेखनीय है कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएम के द्वारा अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देश दिया गया था लेकिन सीधी के जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान ऊपर बने चारों कमरे में ताला बंद मिला वही प्रभारी मंत्री के द्वारा ताला खोलने के लिए कहा गया तब सिविल सर्जन के द्वारा सामान रखा है कह कर बात को टालने की कोशिश की गई थी। वही मौके पर उपस्थित स्टाफ नर्स ने बताया कि इन वॉर्डों में सामान रखे हुए हैं। जहां सिविल सर्जन को फटकार लगाई गई है।
महामंत्री ने जताई नाराजगी
प्रदेश महामंत्री तथा चुरहट विधायक सरतेन्दू तिवारी प्रभारी मंत्री मीना सिंह के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में लापरवाही रवैया देख नाराजगी जाहिर किये। जहां सिविल सर्जन डॉ एसबी खरे को फटकार लगाते हुए कहा कि आप सभी वार्डों में कबाड़ भर कर रखे हैं जहां आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अगर आम आदमी आता होगा तो आप सीधे प्राइवेट रूम नहीं है बोलकर मना कर देते होंगे जहां मजबूरी में आम आदमी प्राइवेट अस्पताल का सहारा लेता है। ऐसी लापरवाही नहीं चलेगी जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की अच्छी तरह ट्रीटमेंट होना चाहिए।
लापरवाही नहीं चलेगी :करो कार्रवाई
प्रभारी मंत्री मीना सिंह जिला चिकित्सालय के दौरे के दौरान जिला चिकित्सालय में बन रहे पीआईसीयू एचडीयू एवं ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया है ऑक्सीजन प्लांट में निरीक्षण के दरमियान ऑक्सीजन टेंपरेचर कम होने पर कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने मौके पर ही ऑपरेटर को फटकार लगाई है। निरीक्षण के बाद अस्पताल में फैली अव्यवस्था को लेकर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को लापरवाही बरतने वाले सिविल सर्जन पर कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं। इस मौके पर प्रभारी मंत्री मीना सिंह समेत सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल प्रदेश महामंत्री एवं चुरहट विधायक सरतेंदू तिवारी कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान पुलिस कप्तान पंकज कुमावत प्रभारी सीएमएचओ डॉ नागेंद्र बिहारी दुबे तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा स्टाफ नर्स अनुराधा पांडे समेत जिले का प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।