यूपी चुनाव में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक संभालेंगे एक-एक सीट
HNS24 NEWS December 9, 2021 0 COMMENTSरायपुर। उत्तरप्रदेश चुनाव में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों को 15 दिसंबर को लखनऊ में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। नई दिल्ली में बैठक लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के नेताओं से कहा कि हम सभी को चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर पार्टी को जीताने के लिए काम करना है। बैठक में उन्होंने कहा, हमारी स्थिति उत्तरप्रदेश में अच्छी नहीं थी। फिर भी मैं लड़की होकर वहां की जिम्मेदारी संभाल रही हूं। हम सभी जब वहां एकजुट होकर मेहनत करेंगे, तो निश्चित रूप से कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर होगा। प्रियंका गांधी के बुलावे पर प्रदेश के 11 विधायक और संगठन के नेता दिल्ली पहुंचे हैं।
बैठक के बाद विधायक कुलदीप जुनेजा ने मीडिया से चर्चा में कहा, छत्तीसगढ़ मॉडल के रूप में यूपी में कांग्रेस चुनाव अभियान चला रही है। यूपी में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चुनाव अभियान में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीनियर पर्यवेक्षक बनाया गया है। छत्तीसगढ़ के विधायक और कांग्रेस संगठन के लोग उनकी टीम के रूप में यूपी में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि किस विधायक को कहां की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, इसकी घोषणा 15 दिसंबर को यूपी पीसीसी द्वारा की जाएगी। सभी विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों से कहा गया है कि जिम्मेदारी मिलने के बाद उन क्षेत्रों में अपना चुनाव लड़ते हैं, उसी प्रकार ढाई माह रहकर प्रचार-प्रसार का काम देखना होगा। यह संकेत मिले हैं कि विधायकों को एक-एक विधानसभा की जिम्मेदारी देकर वहां पर कैसे प्रचार करना है, इस बारे में जानकारी दी गई।
दिल्ली में ये नेता थे उपस्थित
जानकारी के मुताबिक बुधवार को दिल्ली से विधायकों और संगठन के नेताओं को फोन कर दिल्ली बुलाया गया था। गुरूवार सुबह वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, अरुण वोरा, भुवनेश्वर सिंह बघेल, इंद्रशाह मांडवी, कुलदीप जुनेजा, राजमन बेंजाम, रेखचंद जैन, लक्ष्मी ध्रुव, विनोद चन्द्राकर, गुलाब कमरो, रामकुमार यादव रवाना हुए थे। इनके अलावा संगठन के नेता लक्ष्मण पटेल, मोतीलाल देवांगन, प्रतिमा चंद्राकर, अंबिका मरकाम, प्रेमचंद जायसी, चैतराम साहू, चुन्नीलाल साहू, जनकराम वर्मा भी दिल्ली रवाना हुए थे।