November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

उज्जैन :  उज्जैन से बड़ी खबर, आप भी जा रहें हैं तो यह खबर आपके लिए है।महाकाल मंदिर उज्जैन प्रबंधन समिति की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर 20 दिसंबर से महाकाल मंदिर में मोबाइल पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया जाएगा। अब श्रद्धालुओं सहित वीवीआइपी, पुजारी भी मोबाइल फ़ोन नहीं ले जा सकेंगे।

इसके साथ ही समिति ने महाकाल मंदिर के प्रसिद्ध लडडू प्रसाद के दामो में भी 60 रुपये की बढ़ोतरी की है। जानकारी के अनुसार लड्डू प्रासाद की लागत 374 रुपये। पड़ती है। 60 रुपये की बढ़ोतरी करने के बाद भी महाकाल मंदिर समिति को 14 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। 3 दिन बाद 300 की जगह ₹360 में लड्डू प्रसाद श्रद्धालुओं को मिलेगा।

महिला सुरक्षाकर्मियों ने ही तोड़ी थी महाकाल मंदिर की मर्यादा

ग़ौरतलब है कि महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर वीडियो बनाने का तीन दिन पहले मामला सामने आया था। इस बार वीडियो कोई आम आदमी नहीं, बल्कि मंदिर में तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों ने बनाया।
निजी सुरक्षा एजेंसी ने दोनों महिला कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। महाकाल मंदिर के विश्रामधाम कैंपस में फिल्मी गानों पर डांस करते हुए वीडियो बनाया। एक वीडियो में फिल्म खून भरी मांग का गाना ‘जीने के बहाने लाखों हैं और दूसरे वीडियो में जुदाई फिल्म का गाना ‘प्यार-प्यार करते करते पर डांस किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा एजेंसी केएसएस ने दोनों महिला सुरक्षा कर्मचारियों को बर्खास्त करने के साथ ही कर्मचारियों को एंड्रायड मोबाइल रखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। इस घटना के बाद निजी सुरक्षा एजेंसी ने मंदिर परिसर में कर्मचारियों को किसी भी तरह का वीडियो बनाने और फोटो न खींचने को लेकर भी निर्देश दिए थे।

एक नादानी से कई लोगों की धार्मिक भावनाएं हो सकती है आहत

धार्मिक स्थलों में फिल्मी गानों पर नृत्य करना ट्रेंड हो गया है, फेमस होने व फॉलोवर्स बढ़ाने के लालच में हर कोई भूल रहा है कि उनकी एक नादानी से कई लोगो की भावनाएं आहत होती हैं। ऐसा ही एक मामला फिर से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर यानी बाबा महाकाल के धाम से सामने आया था। इस बार ये गलती दो महिला सुरक्षा कर्मचारियों ने की।

सुरक्षाकर्मियों का वीडियो महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर से अब तक आपने आम श्रद्धालुओं को मंदिर में बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाते और सुर्खियों में आते देखा होगा, लेकिन जिनके हाथ में यह सब कृत्य रोकने का काम है। अब उन्हीं की महिला सुरक्षाकर्मियों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी दो युवतियों द्वारा महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर वीडियो बनाने का मामला सामने आया था।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT