धर्मांतरण और साम्प्रदायिकता भाजपा के सबसे बड़े हथियार-मुख्यमंत्री
HNS24 NEWS December 9, 2021 0 COMMENTSरायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवर्धा और रायपुर के टिकरापारा में धार्मिक झंडों को लेकर हुए विवाद और उससे उपजे तनाव से जुड़े सवालों पर कहा कि भाजपा के पास सरकार के खिलाफ मुद्दे नहीं हैं। अब धर्मांतरण और सांप्रदायिकता ही उसके सबसे बड़े हथियार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज में जहर घोलने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ की जनता यह बात बर्दाश्त नहीं करेगी।
बालाघाट रवाना होने से पहले स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जो सरकार से नाराज हो। अगर सरकार से कोई दुखी है तो वह है भारतीय जनता पार्टी। ऐसा इसलिए कि कांग्रेस ने उसे 14 सीटों पर सिमटने के लिए बाध्य कर दिया। अब उनके पास कोई हथियार नहीं बचा, तब वे कभी धर्म के नाम पर और कभी संप्रदाय के नाम पर विवाद खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है, लेकिन जिस तरह से नगरीय निकाय चुनाव में खुद भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने कमान संभाली है, उनको स्थानीय नेतृत्व पर विश्वास नहीं है।
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में बारदाने को लेकर दो अधिकारी दिल्ली भेजे जाने पर कहा कि कोशिश है कि भारत सरकार हमें बारदाने उपलब्ध कराए। हमारी सरकार ने जब से बारदाने की कीमत 18 से बढ़ाकर 25 रुपए कर दी है, तब से कमी जैसी स्थिति कहीं नहीं है। किसान और मिलर्स बारदाना उपलब्ध करा रहे हैं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय