भूपेश बघेल अपने बयान पे माफी मांगे नही तो भाजपा के हर कार्यकर्ता से यही भाषा सुनने तैयार रहे:भाजपा
HNS24 NEWS November 25, 2021 0 COMMENTSरायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष के लिए दिए गए बयान पर भाजपा विधायक दल व सभी सांसदों ने एक संयुक्त बयान जारी करके इस बयान को छतीसगढ़ की राजनीति के निम्न स्तर का बयान बताया।
संयुक्त बयान में कहा गया मुख्यमंत्री को शायद यह भाषा विरासत में मिली है,इससे मुख्यमंत्री पद की गरिमा को भारी ठेस पहुँची है।भूपेश बघेल की भाषा टपोरियों और मवालियों जैसी है।
भाजपा के सांसद सुनील सोनी ,मोहन मंडावी समेत सभी11 सांसदों व डॉ रमन सिंह , धरमलाल कौशिक , बृज मोहन अग्रवाल , अजय चंद्राकर समेत 14 विधायको ने संयुक्त बयान में कहा कि भूपेश बघेल ने छतीसगढ़ में हर चीज़ को निम्न स्तर पर पहुँचा दिया है चाहे व विकास के कार्य हो या भाषा का स्तर।
भाजपा ने चेतावनी देते हुए कहा अगर मुख्यमंत्री अपने बयान पर माफी नही माँगते तो भाजपा के हर कार्यकर्ता से यही भाषा सुनने तैयार रहे।
संयुक्त बयान में कहा गया कि भूपेश बघेल हर मोर्चे पर फेल होने से अपना मानसिक संतुलन खो चुके और बार बार मुख्यमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ जाकर बेतुकी और अपशब्दों से भरी बयान बाज़ी करते है और छतीसगढ़ प्रदेश का नाम बदनाम कर रहें है। कांग्रेस पार्टी के बदजुबान नेताओ की जब जब चर्चा होगी भूपेश बघेल का शीर्ष पर लिया जाएगा
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय