November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 10 जोनों में जोन कमिश्नरों के नेतृत्व एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में समस्त जोनों के बाजारों में स्वच्छता को लेकर सघन जनजागरण का अभियान निरंतर प्रगति पर है। बाजारों में, दुकानों में एवं दुकानों के आसपास गन्दगी पाये जाने पर विगत दिनांक 1 से 15 नवम्बर 2021 के मध्य चलाये गये अभियान के दौरान कुल 289 दुकानदारों से गन्दगी फैलाने पर कुल मिलाकर 35070 रूपये जुर्माना वसूला गया. नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी  विजय पाण्डेय ने बताया कि नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर  एजाज ढेबर, आयुक्त  प्रभात मलिक, स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष  नागभूषण राव के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत विगत दिनांक 1 से 15 नवम्बर 2021 के मध्य सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा कुल 289 व्यक्तियों पर सार्वजनिक स्थानों पर कचरा एवं गन्दगी फैलाने पर कुल 35070 रूपये का जुर्माना गन्दगी फैलाये जाने पर स्थल पर सम्बंधितों को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की स्पष्ट हिदायत देकर वसूल किया गया. इसी तरह विगत दिनांक 1 से 15 नवम्बर 2021 के मध्य नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा अपने – अपने जोन क्षेत्र के बाजारों में दुकान में डस्टबिन नहीं रखने पर कुल मिलाकर सम्बंधित 37 दुकानदारों से कुल 2700 रूपये रूपये का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देकर वसूला गया है. वहीं विगत 1 से 15 नवम्बर 2021 के दौरान प्रतिबंधित पॉलीथिन दुकान में रखने पर कुल सम्बंधित 36 दुकानदारों पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा कुल 2400 रूपये का जुर्माना किया गया है. अभियान निरंतर प्रगति पर है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT