जिला चिकित्सालय के निरीक्षण में पहुंची कायाकल्प टीम,कर्मचारियों से पूछे: इमरजेंसी में कैसे करोगे ट्रीटमेंट
HNS24 NEWS January 8, 2022 0 COMMENTSअरुण गुप्ता : सीधी। जिला अस्पताल सीधी में पहुंची पांच सदस्यीय कायाकल्प की टीम ने वार्डों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था को परखा। मरीजों और तिमारदारों से अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल के विभिन्न वार्डों, इमरजेंसी व ओपीडी में साफ-सफाई और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। टीम ने वार्डों में भर्ती मरीजों व तीमारदारों से अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे फीडबैक लिया। ओपीडी में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में मरीजों व तीमारदारों से पूछा। इसके साथ ही चिकित्सकों से भी मरीजों के बारे में व उनको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। टीम ने अस्पताल के इंट्री गेट आईसीयू सर्जिकल वार्ड लेबर वार्ड बच्चा वार्ड इमरजेंसी, लैब, प्रशासनिक ब्लाक, शौचालय ओपीडी कक्ष, अस्पताल परिसर धुलाई रसोई घर दवा कक्ष के साथ ही वार्डों का निरीक्षण किया। टीम ने आकर्षक तरीके से सजाये अस्पताल वार्ड दिवारों हुआ गेट में बने रंगोली पर बनाये गये स्लोगनों को भी देखा। वहीं टीम ने डॉक्टरों समेत नर्सिंग ऑफीसरो से भी जानकारी ली। गौरतलब है कि बीते वर्ष कायाकल्प योजना के तहत राज्य में जिला अस्पताल पहले स्थान पर रह चुका है । इस योजना के तहत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अस्तपाल को 50 लाख रूपये की धनराशी दी जाती है।
सफाई में मिला नंबर वन
कायाकल्प की टीम ने पूरे जिले चिकित्सालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था नंबर वन पर रही वही कचरा पेटी में कुछ जगह अव्यवस्था भी रही जहां कायाकल्प टीम ने उचित निर्देश दिए।
आईसीयू में खाली मिला अग्निशामक यंत्र
पूरे जिला चिकित्सालय में कायाकल्प टीम ने निरीक्षण किया जहां पूरी व्यवस्था ठीक ठाक रही लेकिन आईसीयू में अग्निशमन लगा हुआ यंत्र खाली मिला टीम के द्वारा आईसीयू में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से कहा कि अग्निशामक यंत्र सलेंडर को तुरंत निकाल कर दिखाओ जहां कर्मचारी के द्वारा 2 से 3 मिनट में निकाला गया तब टीम के द्वारा कहा गया कि इतनी समय लगेगा तो पूरे अस्पताल में आग फैल जाएगी। वही जैसे ही अग्निशामक यंत्र सिलेंडर को नीचे रखे तब वह खाली पाया गया। जहां टीम के द्वारा भरा हुआ सिलेंडर रखने का निर्देश दिए। इस दरमियान टीम के अलावा जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ यस बी खरे डॉ लक्ष्मण पटेल डॉ रुपेश वर्मा डॉक्टर बबीता खरे नर्सिंग ऑफीसरो में संगीता शर्मा चंद्रकला यादव अनुराधा पांडे रश्मि सोनी मानवती पटेल अलका यादव आशा साकेत समेत दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।