November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर । मात्र 2 घंटे की बारिश में रायपुर शहर जलमग्न हो जाने पर भाजपा मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि अक्षम सरकार के अक्षम महापौर की अक्षमता से आज रायपुर की ना केवल निचली बस्ती अपितु शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक कंपलेक्स , दुकान,मकान,सड़कें, अंडर ब्रिज पानी में डूब गया है। नालों के कचरे लोगों के घरों में घुस गए हैं । पूरे शहर में बाढ़ के हालात हैं । आज महापौर एजाज ढेबर को बताना चाहिए कि साल भर से नाली सफाई और निर्माण के नाम पर जो करोडो रुपए निकले हैं वह आखिर कहां उपयोग में लाए गए हैं ।

भारतीय जनता पार्टी लगातार निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है। विगत दिनों अधिकारियों की जांच में विभिन्न वार्डों में आधे से कम सफाई कर्मचारी मिले परंतु निगम सरकार व अधिकारियों की मिलीभगत से उन्हें जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। कांग्रेस के शासनकाल में कमीशन के चक्कर में जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। निगम द्वारा शहर की सफाई के नाम पर हर महीने ₹5 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है परंतु आज 2 घंटे की बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। कमीशन के खेल के कारण वार्ड में क्लस्टर सिस्टम लागू नहीं होने दिया जा रहा है । क्योंकि अगर कलस्टर सिस्टम लागू होंगे तो सीधे वार्ड की जनता बोर्ड देखकर सफाई कर्मी की पहचान कर लेंगे और उनके अनुपस्थित रहने पर शिकायत करेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश वैसे ही डेंगू की चपेट में है ।अब इस जलभराव के बाद हैजा, पीलिया जैसी पानी जनित बीमारियां बढ़ेंगी। इसके लिए उन्होंने सीधा सरकार को दोषी ठहराते हुए मांग की है कि जनहित में सफाई व स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करें बा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT