जशपुर : बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि प्रार्थीया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि बिमडा निवासी अमिल भगत डाकिया और आईटीआई झिक्कि के प्रमुख एस एन बैगा के द्वारा प्रार्थिया को आईटीआई के प्राचार्य कक्ष में बुलाकर एस एन बैगा के संरक्षण में अमिल भगत के द्वारा शराब के नशे मै प्रर्थिया से दुष्कर्म किया गया एवं पुलिस में रिपोर्ट करने से जान से मारने कि धमकी डी गई जिस पर पीड़िता के रिपोर्ट पर दिनांक 18/9/20 को धारा 376 ,आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवम दोनों आरोपी को 19 /9/ 20 को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया ।
वहीं एक ओर प्रकरण में दिनांक 18/9/20को पीड़िता के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि हंसराज ढोढी। निवासी परमाढोढी लूड्रा के द्वारा 14/9/20को पीड़िता के साथ पासिया के जंगल में पीड़िता को लेजाकर जबरन दुष्कर्म किया गया और शादी का झांसा देकर अपने घर ले जाकर भी दुष्कर्म किए गया जिस पर पीड़िता के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी हंसराज को 19/9/20 को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया ।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव ( भा.पु.से.) ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सु उनैजा खातून , एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा, एएसआई अलांगो दास, हेमंत यादव, राजकुमार मनहर, प्रवीण खलखो की प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी की अहम भूमिका रही।