November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

छत्तीसगढ़ : दिनांक 20फरवरी,छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों के 187 बच्चे नेहरु युवा केंद्र के माध्यम से 15 -21 फरवरी तक नई दिल्ली  प्रवास पर हैं । इन आदिवासी युवाओं को विकास की मुख्यधारा में लाकर, देश के दूसरे हिस्से के अन्य साथियों के साथ भावनात्मक जुड़ाव की ओर ले जाने के साथ-साथ विकासत्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल कराया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार व नेहरु युवा केंद्र के माध्यम से किया गया हैं।

छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के साथ आए नेहरु युवा केंद्र के वीरेंद्र खत्री और मोहन सिंह शाही ने बताया कि, प्रथम दो दिन गांधी जी के विचारों पर आयोजित कार्यशाला में इन युवाओं ने भाग लिया। वे स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों की इस दौरान जानकारी भी दी गई। नक्सल प्रभावित जिलों से आए इन युवाओं को बताया गया कि कौशल विकास के माध्यम से वे स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं। आने वाले दिनों में इन्हें दिल्ली के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराकर इतिहास से अवगत कराया जाएगा। इन युवाओं को सीआरपीएफ कैंप का भ्रमण, भाषण प्रतियोगिता सांस्कृतिक प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों में वे शामिल होंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT