छत्तीसगढ़ : जगदलपुर के छात्रा ने गोआ में ओलंपिक गेम फेडरेशन पुणे की ओर से आयोजित गोआ स्केटिंग फेस्टिवल प्रतियोगिता में बस्तर की छात्रा ने पहला स्थान प्राप्त किया। गोल्ड मेडल के साथ एक लाख रुपए की ईनाम जीतकर बस्तर और राज्य का रोशन किया।
शहर के विद्या ज्योति स्कूल में 11वीं की छात्रा तिथि मंदाविया ने प्रतियोगिता में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आयोजकों ने तिथि को गोल्ड मेडल के साथ एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद तिथि का चयन इंडोनेशिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इसके लिए तिथि ने अपने पिता अतुल मिस्त्री, प्राचार्य फादर जोमोन तथा अपने कोच का आभार माना है।
RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT