November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

अरुण गुप्ता : सीधी! : जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि भारत शासन द्वारा पैरामिलीट्री फोर्स में महिलाओं के लिये 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। पैरामिलीट्री फोर्स इत्यादि में सिपाही के पद पर सीधे भर्ती की जाती है। जिसके लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास एवं न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना आवश्यक है।उन्होने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शालाओं में बालक एवं बालिकाओं के लिये पठन-पाठन एवं खेलकूद की गतिविधियां संचालित की जाती है। पूर्व में यह निर्णय लिया गया था कि बालकों/बालिकाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से ऐसे बालक जो पैरामिलिट्री फोर्स एवं पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं उनके लिये प्रत्येक जिले में 40 से 50 बालकों एवं बालिकाओं के लिये निःशुल्क गैर आवासीय काोचिंग की व्यवस्था की जाय, जिससे जिला मुख्यालय स्तर के बालक/बालिका 12वीं की पढ़ाई के साथ विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। नवीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 में भी बालकों/बालिकाओं के लिये यह प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। इच्छुक शासकीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को 16 अगस्त तक अपना आवेदन दे सकेंगे। विद्यार्थियों का लिखित परीक्षा एवं फिजिकल टेस्ट उपरांत चयन किया जायेगा। इस हेतु प्राचार्यों को पत्र जारी किया गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT