आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने रेलवे स्टेशन की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों को रंगे हाथ पकड़ा : एसपी मीलिना कुर्रे
HNS24 NEWS February 19, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर रेलवे स्टेशन में सक्रिय चोर गिरोह को मंगलवार को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की। टीम ने 2 आरोपियों को चोरी के मंगलसूत्र और लॉकेट के साथ पकड़ा। जीआरपी की एसपी मीलिना कुर्रे ने बताया कि आरोपी ओडिसा निवासी प्रजनू राऊत उम्र 44 वर्ष और गौतम स्वाइन उम्र 36 वर्ष दोनों मिलकर रेलवे स्टेशन में 28 जनवरी को रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के पास ट्रॉली बैग चोरी किए थे। इसमें सोने का हार और मंगलसूत्र सहित कान की बाली, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख थी। इसे आरोपियों ने चोरी कर लिया था। मंगलवार को पुलिस की टीम ने आरोपियों के घर से यह सामान बरामद कर गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा दिया। जीआरपी एसपी ने यह भी कहा कि दोनों आरोपी रायपुर में दलदल सिवनी में रहकर घटना को अंजाम देते हैं। रायपुर स्टेशन में घटना को अंजाम देने के लिए आते रहते हैं। पुलिस ने इन आरोपियों की शिनाख्त सीसीटीवी फुटेज से की और पकड़ा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल