रायपुर आई.जी.आनंद छाबड़ा सहित परिवहन के आला अधिकारियों ने किया दक्ष परिसर का अवलोकन
HNS24 NEWS February 19, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर नगर की यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व सेवा विस्तार की एकीकृत प्रणाली “दक्ष“ की जानकारी लेने रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा, परिवहन आयुक्त ओ.पी. पाॅल ने महापौर प्रमोद दुबे, नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त शैलाभ साहू के साथ आज जय स्तंभ चैक में निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग परिसर का अवलोकन किया। अधिकारियों ने तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर अतिआधुनिक सुविधाओं से लैस “दक्ष“ प्रणाली की सराहना करते हुए इसकेे कारगर प्रबंधन के संबंध में अपने सुझाव भी दिए।
अधिकारियों ने एकीकृत यातायात प्रबंधन की इस दक्ष प्रणाली को प्रजेंटेशन के माध्यम से समझा एवं फिर लाइव डेमो के माध्यम से अतिआधुनिक कैमरों के जरिए पूरे शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही लाइव तस्वीरों को दक्ष परिसर में लगे विहंगम एल.ई.डी. स्क्रीन पर देखा। इस दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त अविनाश भोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, मैनेजर इलेक्ट्रिकल प्रमोद भास्कर, एल. एण्ड टी. के प्रोजेक्ट मैनेजर जितेन्द्र हरिरमानी, असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष पोटनुरु, सहित पुलिस, परिवहन, रायपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी साथ थे।
चर्चा में महापौर प्रमोद दुबे ने एंबुलेंस को न्यूनतम समय पर चिकित्सालय तक पहुचाने “ग्रीन काॅरीडोर“ की स्थापना के व्यवहारिक पहलुओं पर सुझाव दिए। इस प्रणाली के अंतर्गत अपराधों के रोकथाम, अनावश्यक भीड़ के जमाव अथवा किसी भवन पर अवैध प्रवेश को रोकने किए गए डिजीटल फैंसिंग तकनीक का लाइव डेमो भी अधिकारियों ने देखा। इस प्रणाली में महिला सुरक्षा हेतु किए गए प्रबंधों जैसे- लाइव काॅल बाॅक्स, पैनिक बटन के जरिए तत्काल पुलिस सहायता की बारीकियों पर भी अधिकारियों ने सुझाव दिए। यातायात नियमों के उंल्लघन करने वाले वाहन चालकों पर होने वाली चालानी कार्यवाही व जुर्माना अदायगी के संबंध में भी परिवहन व पुलिस के अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए है। पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा ने यातायात प्रबंधन व अपराध नियंत्रण हेतु शीघ्र शुरु होने वाली इस हाईटेक प्रणाली की प्रशंसा की एवं इसको अधिकाधिक जनोपयोगी बनाने तथा अपराध अनुसंधान में भी इसके व्यापक व प्रभावी भूमिका की बात कही है। उन्होने पुलिस अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक शीघ्र आयोजित कर इस प्रणाली के जरिए निगरानी क्षेत्र के विस्तार की बात कही हैं।
रायपुर स्मार्ट सिटी मिशन की इस महत्वपूर्ण परियोजना के अंतर्गत आई.टी.एम.एस. (इंटेलीजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम), टी.ई.एस. (ट्रैफिक इंफोर्समेंट सिस्टम), एस.एस. (सर्वेलांस सिस्टम) व इंटीग्रेटेड सिटी कमांड व कंट्रोल सेंटर (आई.सी.सी.सी.) की एकीकृत प्रणाली के द्वारा नागरिक सुरक्षा व यातायात के बेहतर प्रबंधन के साथ ही नागरिक सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा। इस परियोजना की लागत 157.07 करोड़ है। इस प्रणाली के लागू हो जाने से यातायात नियमों के उल्ंलघन को रोकने के साथ ही गति नियंत्रण, गलत मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोकने की अति आधुनिक व्यवस्था की जा रही है। इस प्रणाली के अंतर्गत 20 नग स्मार्ट पोल चिन्हांकित स्थलों पर स्थापित किये जायेंगे, जिन पर आपात कालीन स्थितियों में पेनिक बटन के माध्यम से कोई व्यक्ति तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त करने संपर्क कर सकेगा। इसके अंतर्गत नागरिकों को फ्री वाई फाई सुविधा मिलेगी साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा नागरिकों को शहर के पर्यावरण मानकों की अद्यतन स्थिति की जानकारी मिलेगी। इसके अंतर्गत स्थापित साइनेज सिस्टम के जरिये आपातकालीन सूचनाएं जैसे दुर्घटना, आग, मौसम की स्थिती की जानकारी भी कमांड सेंटर के माध्यम से मिलेगी।