बोरियाखुर्द से लेकर संतोषी नगर चौक के बीच मे जनता को वाहनों से दुर्धटना का भय
HNS24 NEWS February 19, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर पुराना धमतरी रोड बोरियाखुर्द से लेकर संतोषी नगर चौक का 24 घंटे भारी वाहनों के प्रवेश से आम रहवासियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों रहवासियों व व्यापारियों को आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों के अंदर हमेशा वहाँ पर दुर्घटनाओं का भय बनी रहती है ,लोग खुद को असुरक्षित मह्सुश कर रहे है।बोरिया रोड से संतोषी नगर चौक तक आठ से 10 प्राइवेट स्कूल व 5 सरकारी स्कूल संचालित है । इस मार्ग से इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार वाह मुजगहन स्थित शंकराचार्य कॉलेज व कृष्णा पब्लिक स्कूल व अन्य सभी कॉलेज , स्कूल के बच्चे छात्र-छात्राओं का इसी रोड से आना जाना है क्योंकि संतोषी नगर में एकलौता सब्जी बाजार है । वह आसपास घनी आबादी वाला क्षेत्र है ,जिसके कारण भारी वाहनों के प्रवेश से आए दिन दुर्घटनाएं व कई लोगों की जान जा चुकी है । इस रोड में ना तो कोई फैक्ट्री है और ना ही कोई प्लांट।
यहाँ के नागरिक इमरान रज़ा’ इम्मु ने बताया की पूर्व में संतोषी नगर चौक में हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनमत लेने का प्रयास किया गया था , ताकि संतोषी नगर चौक में भारी वाहनों का प्रवेश वंचित किया जाए और रायपुर कलेक्टर को रायपुर पुलिस अधीक्षक को भी एक ज्ञापन सौंप जनहित के लिए मांग की गई थी।