November 25, 2024
  • 5:14 pm संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ में होंगे वर्ष भर कार्यक्रम
  • 4:58 pm 15 सदस्यीय केंद्रीय दल ने किया गरियाबंद व जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा
  • 4:02 pm मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 26 नवंबर को
  • 2:22 pm पूरे विश्व के लिए आदर्श है ‘सहकार से समृद्धि’ का भारतीय दर्शन : अमित शाह
  • 2:15 pm स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया मनेंद्रगढ़ के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

रायपुर – पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को शासन के मंशानुसार मादक पदार्थ गांजा का कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर मादक पदार्थ गांजा का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 30.11.2021 को थाना माना कैम्प पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना माना कैम्प क्षेत्रांतर्गत डूमरतराई मोड़ पास एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक माना लाल चंद मोहले द्वारा थाना प्रभारी माना शरद चन्द्रा को आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी माना के नेतृत्व में थाना माना पुलिस की टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम लखनलाल मार्कण्डेय निवासी संजय नगर टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी लखनलाल मार्कण्डेय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 32,000/- रूपए जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 240/21 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- लखनलाल मार्कण्डेय पिता पुरुषोत्तम मारकण्डेय उम्र 43 साल निवासी संजय नगर सतनामी पारा थाना टिकरापारा रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक शरद चंद्रा थाना प्रभारी, उप निरीक्षक सौमित्री भोई, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद सिन्हा, आरक्षक पवन त्रिपाठी, जय टंडन, जितेन्द्र मार्बल एवं रवि बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT