आज इन कांग्रेसियो को अपने घरों में महिलाओं को बिजली दर में वृद्धि का जवाब देना पड़ेगा-बृजमोहन अग्रवाल
HNS24 NEWS August 5, 2021 0 COMMENTSरायपुर : भाजपा रायपुर जिला ने कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली बिल में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में युवा महिला व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उग्र प्रदर्शन किया।
भाजपा पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल , भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ,पूर्व विधायक नंदे साहू व भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में रायपुर बिरगांव माना के सभी 16 मंडलों से आए हुए जोश से भरे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के अनावश्यक अवरोध के बावजूद बिजली कंपनी मुख्यालय के दरवाजे पर जोरदार प्रदर्शन कर भुपेश सरकार,विद्युत नियामक आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। विपक्ष के आवाज को दबाने के लिए तैनात भूपेश सरकार की पुलिस के झूमा झटकी से एक महिला कार्यकर्ता बेहोश हो गई। आधा दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं को चोट लगी व दो हजार कार्यकर्ताओ ने गिरफ्तारी दी।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस महंगाई बढ़ने की दुहाई देते हुए विरोध करने का ढोंग कर रहे थे । आज इन कांग्रेसियो को अपने घरों में महिलाओं को बिजली दर में वृद्धि का जवाब देना पड़ेगा । उन्होंने कहा बिजली बिल हाफ का वादा करके सत्ता में आयीं सरकार ने बिल आधा तो नही किया उल्टा अतिरिक्त बोझ लाद दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश भरते हुए भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा 5 साल के लिए विभिन्न वादे करके आई सरकार ढाई साल में ही अपने वादों तले दब के हांफने लगी है। पहले शराबबंदी और अब बिजली दर वृद्धि आगे और ना जाने क्या क्या मामलों में इनके कुप्रबंधन का भुगतान जनता को भुगतना पड़ेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी ने कहा की भुपेश बघेल की सरकार वादा खिलाफी का जीता जागता पुलिंदा है। गंगाजल की कसमें खा कर बहुतेरे वादा करके सत्ता पाने वाली भुपेश सरकार अपने वादों पर विफल रही है। बढ़ी हुई बिजली मूल्य वृद्धि इसका उदाहरण है। भाजपा सड़क से विधानसभा तक प्रदेश सरकार का पुरजोर विरोध करेगी
उन्होंने कहा जनता का हक मारकर, उनसे धोखा करके यदि कांग्रेसी पुनः सत्ता में आने की सोच रखते हैं तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल होगी ।
भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्व ग्रामीण विधायक नंदे साहू, निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ,सुभाष तिवारी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने भी संबोधित किया।
प्रदर्शन में भाजपा जिला महामंत्री ओंकार बैस, संजय श्रीवास्तव, सच्चिदानंद उपासने,राजीव अग्रवाल, छगन मूंदड़ा, अशोक पांडे, सत्यम दुबा, केदार गुप्ता ,प्रफुल्ल विश्वकर्मा ,अंजय शुक्ला,मोहन एन्टी,मृत्युंजय दुबे,मनोज वर्मा, डॉ सलीम राज, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, बजरंग खंडेलवाल, योगी अग्रवाल,आशु चंद्रवंशी, श्यामा चक्रवर्ती, अमरजीत छाबड़ा, ललित जैसिंघ, रमेश मिर्घनी, जिला मंत्री खेम सेन, अकबर अली, गोपी साहू,राजीव मिश्रा, हरीश ठाकुर, मिर्जा इरशाद बेग,राजीव चक्रवर्ती,राजेश पांडेय,सीमा संतोष साहू, सुनील चौधरी,रोहित साहू,युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, राहुल राव,अर्पित सूर्यवंशी, मनीषा चंद्राकर , सावित्री जगत,किशोर महानंद,संजुनारायन ठाकुर, सचिन शर्मा,तुषार चोपड़ा,संजय तिवारी ,ज्ञानचंद चौधरी, दीना डोंगरे , वंदना राठौर , मीडिया प्रभारी राहुल राय,उत्कर्ष त्रिवेदी,मडल अध्यक्ष अनिल सोनकर,गोरेलाल नायक, अनूप खेलकर, हंसराज विश्वकर्मा, सालिक सिंह ठाकुर, अभिषेक तिवारी, महेश शर्मा, प्रवीण कुमार देवड़ा, मुकेश पंजवानी, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, बी.निवास राव, होरीलाल देवांगन, जीतेन्द्र धुरंदर, ओमप्रकाश साहू, रविन्द्र सिंह ठाकुर, मोर्चा पदाधिकारीगण बजरंग ध्रुव, महादेव नायक, जसपाल सिंग रंधावा, गज्जू साहू, मंजूल मयंक श्रीवास्तव, अमित शुक्ला, सचिन सिंघल, पुष्पेन्द्र उपाध्याय, राजेश गुप्ता, राजेश देवांगन, नीलम सिंह, पहलाद जलक्षत्री , स्वप्निल मिश्रा,भूपेंद्र डागा उपस्थित थे।