November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर : शिक्षा विभाग की खुली पोल फीस लेकर पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट को मटेरियल नहीं दिया और Corona संक्रमण काल में ऑनलाइन पढ़ाई करा कर ऑफलाइन एग्जाम ले रही शिक्षा विभाग और विद्यार्थियों के सर पर है एग्जाम। मंत्री जी के पास पहुंचे थे विद्यार्थी अपनी समस्या लेकर पर मंत्री जी ने उनकी समस्या पर अमल नहीं किया तो सारे विद्यार्थी नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से गुहार करने पहुंचे उनके बंगले।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सुनी विद्यार्थियों की बात

आज छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बंगले पर प्रदेशभर से D.el.d student अपनी समस्या लेकर पहुंचे हुए थे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा इन विद्यार्थियों का  मुख्य मांग है कि ऑनलाइन पढ़ाई हुई है तो ऑनलाइन परीक्षा भी होनी चाहिए लेकिन विभाग ने ऑफलाइन एग्जाम जारी कर दिया है। धरमलाल कौशिक ने कहा इन बच्चों की समस्याओं को लेकर हम विषय पर शिक्षा मंत्री और उनके सचिव है उनसे बातचीत हम करेंगे और प्रयास करते हैं कि इनकी जो मांग है इनके अनुसार से परीक्षा हो जाए और कई दिक्कतें हैं स्टूडेंट लोगों की जो रहने की व्यवस्था कोरोना  कॉल चल रहा है, प्रदेश के बच्चे हैं कुछ बाहर के हैं उसमें इनकी ज्यादा परेशानी है इन सब बातों को कल विधानसभा में मंत्री जी से बातचीत करेंगे और समस्या को सुलझाने की कोशिश करेंगे।

क्या कहते हैं विद्यार्थी.el.d के

.el.d student सोनम तिवारी ने कहा हम प्रदेशभर से करीबन 500 स्टूडेंट आज शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने के लिए रायपुर राजधानी आए हुए हैं हमने अपनी समस्त मांगों को समस्याओं को मंत्री जी को सुनाया लेकिन मंत्री प्रेम साय टेकाम  ने संतुष्टि जनक आश्वासन नहीं दिए जिस पर हम नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक के पास पहुंचे हुए हैं अपनी समस्याओं को लेकर हमारी मुख्य समस्या यह है कि हम बहुत परेशान हैं हमारे पास स्टडी मैटेरियल नही है , कोई बुक उपलब्ध नहीं है और कहीं से कोई साधन नहीं है कि हम ऑफलाइन पढ़ाई कर एग्जाम दे सके। कॉलेज में जाकर एग्जाम देने का मतलब होता है कि पूरी तैयारी होनी चाहिए।

विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि ऑनलाइन की मांग इसलिए किया जा रहा है कि कोरोना महामारी के वजह से कॉलेज बंद है और ऑनलाइन क्लासेस पूरी तरह से नहीं हो पाई है ऑनलाइन पढ़ाई होती थी करो ना कॉल में लेकिन हम ग्रामीण क्षेत्र के इंटीरियर क्षेत्र में रहते हैं जहां पर नेट उपलब्ध भी नहीं हो पाती है तथा नेटवर्क अभी ठीक नहीं रहता ऐसे में हमारी पढ़ाई नहीं हो पाई और कॉलेज ने पुस्तक के लिए पैसा जमा कराया था लेकिन हमको नहीं दिया और यह कहा कि ऑनलाइन से डाउनलोड कर लो जबकि हमारी फीस ले ली और वापस करेंगे कहा था लेकिन अभी तक वापस नहीं किया और एग्जाम ऑफलाइन ले रहे हैं स्टूडेंट ने यह भी बताया कि विभाग के अधिकारी गोयल सर से भी मिलकर समस्या से अवगत कराया पर कोई सुनवाई नहीं हुई हमारी । निराश विद्यार्थियों ने कहा हमारी कोई तैयारी नहीं है और हम आज असमंजस में पड़े हैं कि हम एग्जाम कैसे दें।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT