आरोपियों को पकड़ने एवं चोरी की रकम बरामद करने वाली टीम के सदस्य पुरूस्कृत : जांजगीर चाँम्पा
HNS24 NEWS February 17, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : थाना जांजगीर- थाना जांजगीर के अपराध क्रमांक 107/19 धारा 380, 34 भादवि के प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी एवं चोरी गये सम्पत्ती की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र नारायण दाश के दिशा-निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा के मार्गदर्शन में दो टीम (1) अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जांजगीर जितेन्द्र चन्द्राकर एवं (2) अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती अमित पटेल के नेतृत्व में गठित की गयी। गठित दोनों टीम को आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना किया गया इसी बीच मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल से प्राप्त महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों को कुछ ही घंटों के भीतर सक्ती क्षेत्र के ग्राम सर्जुनी से गिरफ्तार करने एवं उनके कब्जे से चोरी गई रकम 5,00,000 रूपये (पाॅच लाख रूपये) तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मारूती ओमनी क्रमांक सीजी-10-एफए-0208 को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र नारायण दाश ने उत्साहवर्धन हेतु गठित दोनों टीम के सदस्य थाना प्रभारी जांजगीर निरीक्षक विनोद मण्डावी, सक्ती थाना के उनि एसजी चैहान, सायबर सेल प्रभारी सउनि कृष्ण कुमार साहू, थाना जांजगीर के प्र.आर. रामप्रसाद बघेल, राकेश तिवारी, महिला प्र.आर. बिन्दुमति राज, आरक्षक मनीष राजपूत, अजय कृष्ण चतुर्वेदी, भागवत सिदार, अश्वनी सिदार, महिला आरक्षक दिव्या सिंह एवं सायबर सेल के आर. विवेक सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया गया।