रायपुर : थाना ख़रोरा उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल व सीएसपी विधानसभा राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध कार्य करने वालों के ख़िलाफ़ खरोरा पुलिस क़ा अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। आज आबकारी अधिनियम के चार मामलों में छह शराब कोचियों पर कार्यवाही की गयी।१.थाना ख़रोरा में मुखबिर सूचना के आधार पर ख़रोरा के मंगल भवन के पास अवैध शराब बिक्री करते आरोपी योगेश धीवर पिता लीलाधर धीवर आयु 24 वर्ष निवासी ग्राम कनकी को पकड़ा गया, आरोपी के पास से 20 पौव्वा देशी मदिरा मसाला क़ीमती लगभग 1800/ रुपए बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 269/21 धारा 34(1) आबकारी अधिनियम तहत पंजिबद्ध कर कार्यवाही किया गया।२.थाना ख़रोरा में शीतला तालाब के पास अवैध शराब बेचते आरोपी ओमप्रकाश सूर्यवंशी पिता खेलावन सूर्यवंशी आयू 28 वर्ष निवासी करियादामा ख़रोरा को पकड़ा गया। आरोपी के पास से 48 पौव्वा देशी मदिरा मसाला क़ीमती लगभग 4320/ रुपए बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम तहत पंजिबद्ध कर कार्यवाही किया गया।३.
थाना खरोरा के नहरडीह रोड में अवैध शराब बिक्री कर रहे चंद्रकांत सोनवान पिता झुमुकलाल आयु 30 वर्ष निवासी ख़रोरा व सतीश कुलदीप पिता स्व. माधवप्रसाद आयु 36 वर्ष निवासी ख़रोरा को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 110 पौव्वा देशी मदिरा मसाला क़ीमती लगभग 9,900/ रुपए व बिक्री रक़म 900/ रुपए नगदी बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 271/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम तहत पंजिबद्ध कर कार्यवाही किया गया।४. थाना ख़रोरा के ग्राम कोसरंगी में अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी राकेश पाल पिता गोपाल पाल आयु 23 वर्ष निवासी कोसरंगी व दिलीप यादव पिता सीताराम यादव आयु 34 वर्ष निवासी कोसरंगी को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से कुल 89 पौव्वा देशी मदिरा क़ीमती लगभग 8010/ रुपए व बिक्री रक़म 750/ रुपए नगदी बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 272/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम तहत पंजिबद्ध कर कार्यवाही किया गया।अभियान कार्यवाही दौरान सट्टा पट्टी लिखते दो आरोपियों पर कार्यवाही की गयी जिनसे सट्टा पट्टी सहित कुल 6550/ रुपए जप्त कर जुआ अधिनियम की धारा 4(क) के तहत कार्यवाही की गयी।
१. ख़रोरा में मुखबिर सूचना के आधार पर सट्टा पट्टी लिखते रूपेश विश्वकर्मा पिता लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आयु 20 वर्ष निवासी ख़रोरा को पकड़ा गया। आरोपी के पास से सट्टा पर्ची व 5050/- रुपए नगदी जप्ती किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 267/21 धारा 04 (क) जुआ ऐक्ट तहत पंजिबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
२. थाना ख़रोरा में सट्टा पट्टी लिखते सतविंदर सिंह बग्गा पिता मंगे सिंह बग्गा निवासी ख़रोरा को पकड़ा गया। आरोपी के पास से सट्टा पर्ची व 1500/ रुपए नगदी बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 268/21 धारा 04 (क) जुआ ऐक्ट तहत मामला पंजिबद्ध किया गया।
उल्लेखनीय है कि कल भी ख़रोरा पुलिस द्वारा कार्यवाही कर 15 शराब कोचियों को पकड़ा गया था, पुलिस द्वारा जारी इस अभियान से अवैध कार्य में संलिप्त लोगों में ख़ौफ़ है।